WWE रॉ के कई सारे सुपरस्टार्स चोट की वजह से शो से गायब हैं। इस लिस्ट में डीन एम्ब्रोज़, समोआ जो, बिग कैस और जैफ हार्डी जैसे फेमस सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं। रैसलमेनिया 34 नजदीक आ रहा है, ऐसे कई सुपरस्टार्स की वापसी की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसी एक अच्छी खबर बिग कैस के लिए सामने आई है। PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग कैस को WWE के दौरान बैकस्टेज में देखा गया। रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि वो लोगों को कह रहे हैं, उन्हें रिंग में वापसी करने के लिए कंपनी द्वारा क्लीयर कर दिया गया है। ऐसा मतलब है कि WWE के डॉक्टरों ने ही उन्हें फिर से रिंग में लड़ने के लिए क्लीयरेंस दिया है और कंपनी की क्रिएटिव टीम ने उनकी वापसी की प्लानिंग पहले ही शुरु कर दी होगी। WWE ने बिग कैस को लगी चोट से पहले उनके लिए काफी बड़ी प्लानिंग की थी, लेकिन सब मिट्टी में मिल गया। बिग कैस को एंजो अमोरे के साथ WWE में काफी कामयाबी मिली। दोनों ने NXT में फैंस के दिलों में जगह बनाई और फिर रैसलमेनिया 32 के बाद हुई रॉ में उन्होंने मेन रोस्टर में डैब्यू किया। डैब्यू के बाद से ही एंजो और कैस की जोड़ी ने शानदार काम किया। पिछले साल बिग कैस ने एंजो अमोरे को धोखा दिया और उनकी टीम टूट गई। हील बनकर बिग कैस, एंजो के साथ समरस्लैम के बाद तक दुश्मनी में दिखे। समरस्लैम के बाद रॉ में बिग कैस को एंजो के खिलाफ ब्रुकलिन स्ट्रीट फाइट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। यहीं उनकी घुटने में चोट लगी थी। चोट के बाद बिग कैस की सर्जरी भी हुई और तब पता चला कि वो करीब 9 महीने के लिए रिंग से दूर रहेंगे। चोट के साथ-साथ बिग कैस के लिए एक और बुरी खबर सामने आई थी। कैस का उनकी गर्लफ्रेंड कार्मेला के साथ ब्रेकअप हो चुका है।