ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में बिग कैस और एंजो का मैच फैंस को देखने को मिला। एंजो ने तो अपनी पुरानी थीम के साथ एंट्री मारी जबकि बिग कैस ने द माइकल जॉर्डन ऑफ जॉर्डन के थीम सॉन्ग के साथ रिंग में एंट्री की। बिग कैस के इस ब्रांड न्यू थीम सॉन्ग को काफी पसंद किया गया, ये काफी अलग और शानदार था। हालांकि इस मैच में काफी कुछ अभी बाकी रहे गया है लेकिन एंजो इस मुकाबले में काफी कमजोर दिखे। एंजो बैबीफैस बनकर इसका रीमैच मांग सकते हैं। पीपीवी में हुए एजो और कैस के मुकाबले में एंजो की हालत काफी खराब दिखी। एंजो को कैस ने पहले रिंग के बाहर फेंक दिया उसके बाद बिग बूट मारके जीत हासिल की। मैच के बाद देखा गया कि रैफरी और ऑफिशियल्स की मदद से एजों के बैकस्टेज पर लेकर जाया गया ।
एंजो और बिग कैस NXT के वक्त से टैग टीम है। उन्होंने NXT का हिस्सा होते हुए कई बार टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ा है लेकिन कभी भी खिताब को हासिल नहीं कर पाए। इस जोड़ी ने मेन रोस्टर में रैसलमेनिया 32 के बाद डेब्यू किया था जिसके बाद इन्हें कई बार साल 2016-2017 तक टाइटल शॉट मिले। कुछ हफ्ते पहले मंडे रॉ में इनकी टीम टूट गई क्योंकि खुलासा हुआ कि एंजो पर अटैक करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उनके दोस्त बिग कैस थे। इन दोनों सुपरस्टार्स की दोस्ती को दुश्मनी में बदलते देख कर्ट एंगल ने इनका मैच ग्रेट बॉल्स ऑफ पीपीवी में मैच रखा। उम्मीद थी कि अपनी बेइज्जती का बदला एंजो ले लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब देखना होगा कि इस हफ्ते की रॉ में एंजो मैच मांगते है या फिर कुछ नई स्टोरीलाइन देखने को मिलती है।