इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में बड़ा खुलासा हुआ जिसका इंतजार काफी समय से था। कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स ने कुछ वीडियो दिखाई उससे साफ हो गया है कि बैकस्टेज हो रहे अटैक के पीछे कौन है। वीडियो फुटेज में साफ हो गया कि एंजो पर बैकस्टेज अटैक किसी और ने नहीं बल्कि उनके पार्टनर और दोस्त बिग कैस ने ही किया था।
इस हफ्ते के एपिसोड में मंडे नाइट रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने एंजो के अटैकर को तलाश कर ही लिया जैसा उन्होंने पहले कहा था। कर्ट ने पहले रिवाइवल और बिग शो से सवाल किए क्योंकि कर्ट को उनपर शक था। रॉ में कर्ट एंगल रिंग में आए उसके बाद एंजो और बिग कैस को बुलाया उसके बाद द रिवाइवल और बिग शो भी वहां पहुंच गए। सभी सुपरस्टार्स ने साफ किया कि ये अटैक उनके द्वारा नहीं किए गए है। इन सारी बातों को सुनते हुए कोरी ग्रेव्स खड़े हो गए और उन्होंने इस गुत्थी को सुलाझाया। कोरी ने बिग स्क्रिन पर एक वीडियो दिखाई जिसमें बिग कैस की हरक्त साफ देखने को मिली। बिग कैस ने ही एंजो को बैकस्टेज मारा था और एक बार वो खुद ऐसे लेट गए थे जैसे किसी ने उन्हें भी मारा है। जब सच सामने आया तो एंजो हैरान रहे गए लेकिन बिग कैस ने भी इस मुद्दे पर अपने इरादें साफ किए, कैस के मुताबिक- "हां ये मैंने इसलिए किया क्योंकि मैं तुमसे नफरत कर हूं और वो भी NXT के दिनों से, तुम्हारे साथ रहते हुए मैं आगे नहीं बढ़ पा रहा था। मैं एक चैंपियन हूं, फ्यूचर हूं और तुम कुछ नहीं हो और अगर मैं अपना करियर तुम्हारे साथ आगे बढ़ाता हूं तो मैं भी कुछ हासिल नहीं कर पाऊंगा। " बिग कैस ने इतना कहने के बाद एंजो को रिंग के बीच में बिग बूट मार दिया और वहां से चले गए। अगले महीने डैलास में ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी होने वाला है जिसके लिए एक हील किरदार कंपनी को मिल गया है अब देखना होगा कि पीपीवी में पूर्व पार्टनर्स का मैच किस तरह होता है और फैंस को कितना पसंद आता है।