रॉ में एंज़ो अमोरे के खिलाफ मुकाबले में बिग कैस हुए चोटिल

अपने पूर्व पार्टनर एंज़ो अमोरे के खिलाफ ब्रुकलिन स्ट्रीट फाइट मुकाबले में बिग कैस चोटिल हो गए। कैस ने टॉप रोप से मूव मारना चाहा लेकिन वह अपने पपैर पर ठीक से लैंड नहीं कर पाए और उन्हें घुटने में चोट आ गई। शुरुआत में यह थोड़ा कंफ्यूसिंग लगा क्योंकि एंज़ो अमोरे अपने से बड़े विरोधी का आसानी से सामना कर ले रहे थे। लेकिन रेफरी के बातचीत के बाद , बिग कैस मैच को कंटिन्यू नहीं रख पाए। हालांकि स्ट्रीट फाइट में नॉर्मली ऐसा होता नहीं है और इंजरी के बाद भी रैसलर को रिंग में रहना पड़ता है, लेकिन कैस की इंजरी की गंभीरता को देखते हुए मैच को बंद कर दिया गया। स्पोर्ट्सकीड़ा के बिली भट्टी बार्कलेज सेंटर में मौजूद थे और उन्होंने बताया कि कैस ने वापस जाते समय अपनी फ़्रस्टेशन दिखाई और काफी बार फ्लोर पर हाथ मारा। यह भी ध्यान देने की बात है कि कैमरा इस समय एंज़ो पर ही फोकस था और कैस का एक भी शॉट नहीं दिखाया गया। WWE ने अब कैस की इंजरी की पुष्टि कर दी है। बिग कैस का MRI स्कैन किया गया जिसमें पता चला की उन्हें अब सर्जरी की जरूरत होगी। WWE के डॉक्टर ने बताया, "यह ACL टियर नज़र आता है, शायद मेडिकल मेनिसकस टियर भी हो सकता है। हम रेडियोलाजिस्ट से टेस्ट कर पूरी रिपोर्ट देंगे।" सात फुट के कैस अब इस वीक सर्जरी कराएंगे और फिर अपनी रिकवरी करेंगे। इस इंजरी से उबरने में कैस को करीब 9 महीने लग सकते हैं। बिग कैस के लिए यह इंजरी गलत वक्त पर आई है और उनका सिंगल्स करियर दो महीने पहले ही शुरू हुआ था। उन्हें सिंगल्स कम्प्टीटर के रूप में बड़ा पुश मिल रहा है और बिग शो के ख़िलाफ समरस्लैम में भी उन्होंने जीत हासिल की थी। हालांकि इस मैच को फैंस ने बोरिंग बताया था।