"WWE में करियर का सबसे डरावना पल मेरे घर में आग लगना था"

WWE Story Time के हाल के संस्करण में बिग कैस ने एक बेहद ही डरावने अनुभव का जिक्र किया है। दरअसल जब वह डीन एम्ब्रोज के साथ रहते थे, उन्होंने ने एक पिज्जा आर्डर किया और इसे गर्म करने के लिए ओवन में रखकर उसे बिना बंद किए सो गए। बिग कैस जब तीन घंटे बाद जागे तो उन्होंने खुद को धुएं से घिरा हुआ पाया था। जिसके बाद उन्होंने दीवार के सहारे रसोई में जाकर ओवन बंद किया और आग बुझाने वाले यंत्र का इस्तेमाल कर आग बुझाई। बिग कैस और डीन एम्ब्रोज कभी रूममेट हुआ करते थे। दोनों ताम्पा, फ्लोरिडा में एक अपार्टमेंट शेयर करते थे। इस घटना के समय कैस ने लगभग उस जगह को जला दिया था। एम्ब्रोज उस समय अपार्टमेंट में केवल 7 फ़ुट लंबे बिग कैस के साथ रहते थे। बिग कैस ने उस घटना को याद करते हुए बताया कि वह आखिर में कैसे जागे , कैसे वह किसी तरह रसोई घर में घुसे , पिज्जा को ओवन से कैसे बाहर निकाला और कैसे आग को बुझाया। इसके अलावा, कैस ने बताया कि वह अगले दिन डस्टी रोड्स के प्रोमो वर्ग में भाग लिया और वह ब्रायन सैक्सटन के बगल में बैठे थे, जो उनके आसपास पिज्जा की गंध आने के बारे में बात कर रहे थे। कैस का कहना था कि,"अपार्टमेंट में सब सामान कई महीने तक पिज्जा की तरह महकता रहा। मैं कपड़े, फर्नीचर-सब कुछ के बारे में बात कर रहा हूं। मैं बहुत परेशान था क्योंकि डीन एम्ब्रोज के साथ मुझे रहते हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ था और वह उस समय सड़क पर थे। उनके सभी कपड़े से पिज्जा की तरह बदबू आ रहा थी। और मैं यह सोच रहा था कि वह घर आने के बाद इन सब को लेकर काफी गुस्सा होंगे । " बिग कैस रॉ ब्रांड के लिए प्रदर्शन करतें है और वर्तमान में घुटने की चोट के कारण WWE से दूर हैं । एथलीट्स को आम तौर पर एसीएल टियर्स से उभरने में नौ महीने का वक्त लगता है। इसलिए यह कहना सही होगा कि कैस को अभी लम्बे वक्त तक इसका इंतजार करना होगा ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications