WWE ने पिछले कुछ दिनों में कई बेहतरीन और कई बेकार मैच की स्टोरी बनाई है। एजे स्टाइल्स को लगातार हराते रहना भी लोगों को ज़्यादा पसंद नहीं आया। और लगता है आने वाले समय में एक और दुश्मनी तैयार हो रही है। WWE के बड़े पत्रकार डेविड मेल्टज़र ने एक रेडियो शो में कहा की आने वाले समय में WWE ब्रॉक लैसनर को बिग कैस चैलेंज दे सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है की UFC से आने के बाद ये लड़ाई हो सकती है। सबसे बड़ी खबर ये है की बिग कैस ब्रॉक को हराने वाले कुछ चुनिन्दा स्टार्स में से एक हो सकते हैं। इस बारे में मेल्टज़र ने कहा,"उन्होने ब्रॉक को काफी स्ट्रॉंग रखा है। रोमन का मुझे नहीं पता, पर शायद बिग कैस फ्युचर में ब्रॉक को हराएँ।" अब देखते हैं की इस बात में कितना दम है, वैसे WWE को ब्रॉक को एक तरफ जहां स्ट्रॉंग भी दिखाना है, वहीं उन्हे इस बात का ध्यान भी रखना होगा की कहीं इस चक्कर में फ्युचर के स्टार्स ही बनने बंद न हो जाएँ। WWE के लिए ये काफी बड़ा निर्णय होगा की कोई स्टार ब्रॉक को हरा दे, और खुद ब्रॉक भी इसे आसानी से नहीं होने देंगे, क्योंकि वो अभी अपनी शर्तों पर काम करते हैं।