बिग कैस को हाल ही में अपने घुटने की सर्जरी हुई, जिसकी वजह से उन्हें 9 महीने के लिए एक्शन से दूर रहना होगा। कार्मेला, जोकि कैस की असल जिंदगी में प्रेमिका हैं उन्होंने ट्विटर उनकी सर्जरी के बाद की फोटो पोस्ट की। इस हफ्ते रॉ में बिग कैस और एंजो अमोरे के बीच में ब्रुकलिन स्ट्रीट फाइट देखने को मिली, जिसके दौरान कैस को चोट लगी और मैच को उसी वक्त कॉल ऑफ करना पड़ा। मैच के दौरान टॉप रोप से अपने पैरों के बल नीचे गिरे। इसके बाद उन्होंने लड़ने की कोशिश की, लेकिन वो दर्द के कारण वो मैच में आगे हिस्सा नहीं ले पाए। डॉक्टर्स ने बाद में उन्हें सर्जरी की सलह दी और उन्होंने इसमें बिल्कुल भी देरी नहीं की। कैस की सर्जरी सफल रही और उनकी फोटो जो कार्मेला ने डाली थीं, उनमें वो काफी फ्रेश लग रहे थे। उनका सर्जरी के बाद का ट्रीटमेंट जल्द ही शुरू होगा , लेकिन डॉक्टर्स ने इस बात को साफ कर दिया है कि कैस रिंग के अंदर 9 महीने से पहले वापसी नहीं कर सकते हैं। वो फोटो में काफी स्वस्थ नजर आ रहे हैं और वो जल्द ही ट्रेनिंग और रीहैब की शुरूआत कर सकते हैं। कैस खुद भी WWE रिंग के अंदर जल्द ही वापसी करना चाहेंगे। Even in the hospital.. friends & starbies ☕️❤️ pic.twitter.com/keDLCFcwSn — MS Money in the BANK (@CarmellaWWE) August 25, 2017 He's in more agony over the lack of pizza than he is over the surgery ??????❤️❤️❤️ pic.twitter.com/5RtidhMmDX — MS Money in the BANK (@CarmellaWWE) August 25, 2017 इस बात को ध्यान में रखते हुए कि उन्हें बबुत बड़ा पुश मिला है, तो कैस के लिए यह इंजरी काफी बड़ा धक्का होगा। WWE उनसे काफी प्रभावित थे और क्या पता जब वो वापस आए, तो उन्हें उस तरह का पुश न मिले। हाल ही में इस तरह का ट्रीटमेंट सैथ रॉलिंस को मिला था और चोट के कारण बाहर रहने के बाद उनकी लय टूट गई और उन्हें वो पुश नहीं मिला। कैस सोच रहे होंगे कि वो जल्द ही फिट होकर वापस रिंग में वापसी करना चाहेंगे।