WWE रो़डब्लॉक में रुसेव और बिग कैस का किकऑफ मैच हुआ। इन दोनों की दुश्मनी कुछ हफ्तों से दिखाई जा रही थी, जब बिग कैस के पार्टनर एंजो को रुसेव ने मारा था। हालांकि रोडब्लॉक में हुए इन दोनों का मैच काउंट आउट पर जाके खत्म हुआ। जिसके बाद WWE ने तय किया कि दोनों के बीच एक और मैच किया जाए जो मंडे नाइट रॉ में होगा। बिग कैस पहली बार सिंगल मैच में किसी पे-पर-व्यू में दिखाई दिए है। शुरुआत में कैस ने दवाब बनाते हुए रुसेव पर पंचों की बरसात कर दी। दो बार के यूएस चैंपियन रुसेव ने मैच में ज्यादा कुछ कर नहीं पाए। हालांकि रुसेव के पास ज्यादा मौका नहीं था कैस से बचने का और वो ब्रैगेट से कुद कर क्राउड में भाग गए। जिसके बाद रुसेव ने कैस को चीप शॉट मारा वहीं लाना की मदद से एंजो को भी रुसेव ने क्राउड के बीच में मारा। इसके बाद रुसेव रिंग में वापस आ गए। लेकिन बिग कैस अपने दोस्त एंजो की हालत देख रहे थे। रैफरी के काउंट खत्म होने तक कैस रिंग तक नहीं पहुंच पाए और उन्हें मैच गंवाना पड़ा। जिस तरह से ये मैच खत्म हुआ है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि WWE के पास इन दोनों के लिए स्टोरी लाइन की कमी नहीं होगी और इन दोनों के लिए वो एक अच्छा मंच तैयार कर सकते हैं। खैर, मंडे नाइट रॉ में दोनों का री मैच होना है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगर मैच में एंजो रिंग साइड में आते है, तो किस तरह अपने दोस्त को जीताने के लिए लाना और रुसेव को मैच के दौरान तंग करते है।