WWE न्यूज: कंपनी से बाहर होने के बाद बिग कैस और नेविल के शरीर में आया जबरदस्त बदलाव

Ankit
Enter caption

WWE से निकाले गए फेमस सुपरस्टार बिग कैस का वक्त शायद ठीक नहीं चल रहा है। WWE में चोट से वापसी करने के बाद कैस को कंपनी ने सिर्फ 2 महीनों में रिलीज कर दिया था। बिग कैस अब इंडिपेंटेंड सर्किट में काम कर रहे हैं लेकिन उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसको देखकर आप चौंक जाएंगे।

Ad

बिग कैस और एंजो ने टीम बनाकर मेन रोस्टर में एंट्री की, दोनों की टीम को काफी पसंद किया गया था। दोनों की बैकस्टेज हरकतों के देखते हुए इन्हें टैग टीम चैंपियन नहीं बनाया गया। एंजो को कंपनी ने बड़े विवाद के कारण रिलीज कर दिया था। चोट के कारण बिग कैस बाहर थे लेकिन रैसलमेनिया 34 के बाद बिग कैस ने वापसी की और स्मैकडाउन का हिस्सा बने। दो महीने चले डेनियल ब्रायन के खिलाफ फिउड के बाद बिग कैस को WWE ने रिलीज कर दिया।

कंपनी से रिलीज होने के बाद बिग कैस ने बुकर टी के पोडकास्ट में कहा था कि उन्होंने कम समय में काफी गलतियां की जिसके कारण उन्हें कंपनी से निकाला गया , अगर वो विंस की जगह होते तो वो भी ऐसा ही करते। आपको बता दें कि बिग कैसे को यूनिवर्सल चैंपियनशिप टाइटल के लिए हुअ फेटल 4 मैच में शामिल किया गया था। अब बिग कैस का WWE सफर खत्म हो गया है लेकिन इंडी सर्किट में वो काम कर रहे हैं। इसी दौरान उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें वो मोटे दिख रहे हैं, उन्होंने वजन बढ़ा लिया है।

Enter caption

बिग कैस की तस्वीरें वायरल होने के बाद कहा जा रहा है कि रिलीज होने के बाद उनका करियर पूरी तरह से डूब गया है और वो खुद पर ज्यादा काम नहीं कर रहे हैं।

Ad
Enter caption

जहां बिग कैस मोटे हो गए हैं तो दूसरी और पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन नेविल ने WWE से बाहर जाने के बाद शरीर पर काफी मेहनत की है। एंजो से क्रूजरवेट टाइटल हारने के नेविल WWE से चले गए थे। अब नेविल ने खतरनाक बॉडी बना ली है, तस्वीर में दिख रहा है कि उन्होंने 8 पैक एब्स बना लिए हैं और कमर भी पहले से कम हो गई हैं।

Ad
Ad

खैर, एक बार तो तय है कि अगर WWE से कोई सुपरस्टार रिलीज होता है तो उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। कुछ खुद की जिंदगी को बेहतर बना लेते हैं कुछ सही जिंदगी की तलाश करते हैं। नेविल और बिग कैस नहीं कई सुपरस्टार्स भी ऐसे हालातों से गुजर चुके हैं।

WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications