रॉयल रंबल का काउंटडाउन शुरु हो गया है, तो साथ साथ मैचों का एलान भी होते जा रहा है। अब इस बार की स्मैकडाउन में जनलर मैनेजर ने बड़ी चैंपियनशिप के लिए घोणषा कर दी। वहीं इस मैच के लिए कुछ नियम बदले गए हैं और 3 आउट ऑफ 2 काउंट मैच तय किया है। ये मैच स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियंस द उसोज और शेल्टन बेंजामिन-चेड गेबल की टीम के खिलाफ होगा। इससे पहले भी इन चारों का मैच हुआ था लेकिन रेफरी की गलती की वजह से द उसोज ने टाइटल को रिटेन किया। कुछ हफ्ते पहले स्मैकडाउन में नंबर वन कंटेंडर मैच हुआ था, जिसमें रुसेव वे और न्यू डे जैसी टीमों को हराकर शेल्टन बेंजामिन ने जीत दर्ज कर खुद को क्लालिफाइ किया था। हालांकि जब स्मैकडाउन में टैग टीम चैंपियनशिप मैच हो रहा था तब रेफरी ने टैग करते हुए देखा नहीं और दूसरे रैसलर को ऑफिशियली इन रिंग में घोषित किया, जिसका फायदा बेंजामिन और गेबल ने उठा लिया और पिन करके मैच को जीत लिया। तभी अचानक से बैकस्टेज से दूसरे रेफरी ने आकर मैच को रीस्टार्ट करवाया। जिसमें द उसोज से जीत हासिल की और टाइटल को अपने पास रखा। इन सबके बाद बेंजामिन-गेबल ने इस हफ्ते अपना प्रोमो किया, जबकि खुद के साथ नाइंसाफी के लिए रीमैच मांगा। हालांकि तभी जनलर मैनेजर डेनियल ब्रायन वहां पहुंच गए। जिसके बाद ब्रायन ने रॉयल रंबल के लिए एलान किया कि टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज के खिलाफ शेल्टन बेंजामिन और चेड गेबल का मैच होगा। साथ ही इस मैच में 3 आउट ऑफ 2 काउंट शर्त रखी गई है। खैर, अब चैंपियनशिप के लिए मैच तय कर दिया गया है लेकिन अब देखना होगा कि द उसोज इस बार अपने खिताब को बचा पाते है या फिर चेड एक बार फिर चैंपियन बनते है और सात साल बाद बेंजामिन भी WWE में खिताब को हासिल करते है।