रिंग में बिताए काफी साल आजकल एजे स्टाइल्स के लिए काफी कारगर साबित हो रहे हैं। इस साल के रॉयल रम्बल में डैब्यू करने के बाद से एजे स्टाइल्स के लिए हर चीज अच्छी हुई है। उन्होंने जिस भी रैसलर से फाइट की है, उन्हें खूब वाहवाही मिली है। डेली रैसलिंग न्यूज़ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक विंस मैकमैहन, एजे स्टाइल्स से काफी खुश हैं। आने वाले महीनों में उनके लिए चैंपियनशिप प्लान की जा सकती है। एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने के बाद से एजे स्टाइल्स की मर्चैंडाइज की बिक्री में काफी उछाल आया है। रिपोर्ट के मुताबिक विंस मैकमैहन को लगता है कि एझे स्टाइल्स बड़े मैच प्लेयर है। विंस उनके स्टाइल और रैसलिंग स्किल्स की काफी इज्जत करते हैं। एजे स्टाइल्स को हील बनाने का फैसला बहुत पहले कर लिया गया था। मैमोरियल डे पर हुई रॉ में जॉन सीना ने वापसी की औऱ एजे स्टाइल्स ने उनकी खूब धुनाई की। पहले ऐसा सोचा गया था कि सैथ रॉलिंस फेस बनकर वापसी करेंगे लेकिन एक्सट्रीम रूल्स से पहले इसमें बदलाव कर दिया गया। बैकस्टेज ऐसी भी अफवाहें सामने आ रही हैं कि द क्लब WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकता है।