SummerSlam में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में होगा बड़ा बदलाव?

सैथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगलर के बीच समरस्लैम में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच तय किया गया है। लेकिन केजसाइट शीट्स के अनुसार इस मैच में एक बड़ा ट्विस्ट शामिल किया जा सकता है। इस मैच का अंत समरस्लैम में वन ऑन वन खत्म नहीं होने वाला। हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये मैच ट्रिपल थ्रैट मैच होगा या फिर इसमें और भी ज्यादा सुपरस्टार्श शामिल होंगे। रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। लेकिन बाद में डॉल्फ जिगलर ने ये चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। अभी के हिसाब से देखा जाए तो समरस्लैम में जिगलर अपना टाइटल सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसमें मैकइंटायर का भी बड़ा रोल रहा है। हमेशा मैकइंटायर ने जिगलर का साथ दिया है। रॉलिंस के खिलाफ इस हफ्ते शानदार मैच उनका रहा था। जिगलर ने मैच में दखलअंदाजी कर दी और मैच रॉलिंस जीत गए। हालांकि अभी कोई भी डीटेल इसके अलावा यहां नहीं दी गई है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इस मैच में मैकइंटायर भी शामिल हो सकते है। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से मैकइंटायर और जिगलर के बीच भी कुछ अच्छा नहीं रहा है।

समरस्लैम को अभी कुछ दिन बांकि हैं। फिन बैलर, बैरन कॉर्बिन, जिंदर महल, चैज गेबल भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में शामिल हो सकते हैं। एक्सट्रीम रूल्स में सैथ रॉलिंस और जिगलर का मैच हो चुका है। समरस्लैम में ये दोबारा नहीं करा सकते है। यहीं वजह है कि इस मैच में कुछ ना कुछ नया होगा। खैर रॉ के अभी तीन एपिसोड बचे हुए है। तो देखना होगा कि क्या ट्विस्ट इस मैच में आएगा।