WrestlingInc.com इस बात को रिपोर्ट कर रहे हैं कि WWE ने एक बार फिर सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट मैच में बड़ा बदलाव करने का मन बनाया है। हाल में आई रिपोर्ट के अनुसार रॉ vs स्मैकडाउन के बीच होने वाले एलिमिनेशन मैच की जगह अब एजे स्टाइल्स vs ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाले चैंपियन vs चैंपियन मैच से ही शो का अंत होगा। एक हफ्ते पहले सर्वाइवर सीरीज का मैचकार्ड काफी फीका नजर आ रहा था और WWE जो जिंदर महल vs ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाले मैच को प्रमोट कर रही थी उससे अच्छा मौजूदा स्टाइल्स vs लैसनर का मैच है, क्योंकि में इस मैच को लेकर ज्यादा उत्सुकता है। इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में वास्तविक प्लान को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया था। स्टाइल्स ने महल को हराकर दूसरी बार WWE चैंपियनशिप को जीतते हुए सर्वाइवर सीरीज में जिंदर महल की जगह भी ली। अगर रिपोर्ट को सच माना जाए, तो WWE पहले रॉ vs स्मैकडाउन के बीच होने वाले 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच से शो का अंत कराना चाहती थी। उसके पीछे कारण साफ था कि कपंनी को लग रहा था कि लैसनर vs महल को उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल रहा, जितना कि इस बड़े मैच को मिलना चाहिए था। Wrestlinginc इस बात को रिपोर्ट कर रहे हैं कि स्टाइल्स के चैंपियन बनने के साथ ही प्लान में एक बार फिर बदलाव किए गए हैं और अब लैसनर vs स्टाइल्स के मैच से ही शो का अंत कराया जाएगा। इस बात के पूरे चांस है कि 19 नवंबर से पहले एक बार फिर मेन इवेंट में बदलाव किया जाए, क्योंकि दोनों ही मैच मेन इवेंट के लेवल के हैं। टीम रॉ में जहां कर्ट एंगल, समोआ जो, फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और जेसन जॉर्डन हैं, तो स्मैकडाउन की टीम में शेन मैकमैहन, जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा और बॉबी रूड हैं। सर्वाइवर सीरीज में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है और देखना होगा कि कंपनी अंत में किस मैच से शो का अंत कराने का फैसला कराती है।