मनी इन द बैंक में अब बस दो ही दिन बचे हैं। WWE ने इस बड़े पे पर व्यू के लिए सभी मैच डिसाइड कर लिए हैं। लेकिन एक चीज़ का किसी को कुछ पता नहीं है, और वो है सर्प्राइज़ एंट्री। कहा जा रहा है की WWE इस शो में एक बड़े स्टार की एंट्री करवा सकती है। और कई साइट्स ये भी रिपोर्ट कर रही है की ये स्टार NXT से फिन बैलर भी हो सकते हैं। फिन के लिए WWE ने क्या रोल सोचे हैं इस बात कुछ पता नहीं चला है पर कहा जा रहा है की फिन एक बड़े मैच में विघ्न डाल सकते हैं। और वो बड़ा मैच एजे स्टाइल्स vs जॉन सीना भी हो सकता है। कुछ स्टोरी के अनुसार फिन इस लड़ाई में एजे की मदद करेंगे और इस वजह से एजे विजेता बनकर उभर सकते हैं। इस मैच में द क्लब के आने की संभावना भी काफी ज़्यादा है। अगर ऐसे ही फिन मेन रॉस्टर में आ रहे हैं तो ये एक बेहतरीन डैब्यु होने वाला है। आपको बता दें की इस वक़्त फिन बैलर NXT के सबसे बड़े स्टर हैं। जो कई बार चैम्पियन रह चुके हैं।