पिछले हफ्ते के मंडे नाईट रॉ के एपिसोड के बाद कुछ बैकस्टेज ड्रामा हुआ। न्यू डे टैग टीम के सदस्य बिग ई ने एक ऑफ़ स्क्रिप्ट टिप्पणी की। GiveMeSport के रिपोर्ट के अनुसार बिग ई ने WWE रॉ विमेंस चैंपियन शार्लेट के बारे में ऑफ़ स्क्रीन टिप्पणी की जिससे WWE के उच्च अधिकारी और बैकस्टेज अधिकारी नाराज़ हो गए। न्यू डे ने रॉ के प्रोमो को कट करते हुए WWE यूनिवर्स के सामने अपने ख़िताबी समय के बारे में और रोडब्लॉक पर शेमस और सिजेरो के हाथों ख़िताब गंवाने के बारे में बात की। प्रोमो के दौरान कोफ़ी ने कहा कई बार ख़िताब हारना अच्छा होता है और उन्होंने रिक फ्लेयर का उदाहरण दिया। कोफ़ी ने कहा, "रिक फ्लेयर अगर 15 बार नहीं हारते तो कभी 16 बार ख़िताब नहीं जीत सकते थे।” बिग ई ने भी कोफ़ी का साथ देते हुए शार्लेट के बारे में न लिखा हुआ कमेंट किया। बिग ई ने जानबूझकर कोफ़ी की बात को आगे बढ़ाते हुए 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के बारे में कहा, "और वे एक महीने में शार्लेट बन जाएंगे।" ये प्रोमो मजेदार ज़रूर था लेकिन इसकी वजह से बिग ई को बैकस्टेज कई लोगों के ग़ुस्से का शिकार होना पड़ा। दर्शकों ने पिछले कुछ समय से विमेंस चैंपियनशिप की अदला-बदली देखी है और ये ख़िताब कभी शार्लेट तो कभी साशा बैंक्स के पास होता था। इसी को लेकर बिग ई ने ऑन एयर टिप्पणी करी थी। जी हां, ये कमेंट WWE की असलियत बयान करता है खासकर रॉ के विमेंस डिवीज़न की ओर, अब बैकस्टेज अधिकारी इससे खफा हैं। इस वीडियो के प्रोमो को WWE के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। लेकिन यहाँ से बिग ई का वो कमेंट निकाल दिया गया है: पिछले रविवार को रॉ के PPV रोडब्लॉक में सिजेरो और शेमस ने न्यू डे के 483 दिनों तक खिताब बचाने के रिकॉर्ड को तोडा था।