Create

बॉबी लैश्ले के 196 दिन के WWE चैंपियनशिप रन को खत्म करने के बाद बिग ई ने दिया बड़ा बयान, कहा- उन्हें सलाम करता हूं

WWE चैंपियन बिग ई ने दिया बहुत बड़ा बयान
WWE चैंपियन बिग ई ने दिया बहुत बड़ा बयान

WWE चैंपियन के रूप में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने 196 दिन तक अपना जलवा कायम रखा। मौजूदा WWE चैंपियन बिग ई (Big E) ने लैश्ले की बादशाहत खत्म की। बिग ई ने पहली बार बॉबी लैश्ले को लेकर बयान दिया और उनकी तारीफ की। बिग ई ने बॉबी लैश्ले के चैंपियनशिप रन को शानदार बताया। बिग ई ने ये भी कहा कि लैश्ले ने जिस अंदाज में काम किया वो शायद दूसरा कोई नहीं कर सकता है।

WWE चैंपियन बिग ई ने बॉबी लैश्ले को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

पिछले हफ्ते Raw के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप मैच हुआ था। इस मैच में लैश्ले ने शानदार अंदाज में रैंडी ऑर्टन को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी। मैच के बाद लैश्ले ने रैंडी ऑर्टन को एनाउंस टेबल पर पटका लेकिन उनके पैर में चोट लग गई। इसका पूरा फायदा बिग ई ने उठाया। बिग ई ने आकर बॉबी लैश्ले के ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर दिया। बिग ई ने अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती।

Notsam Wrestling को WWE चैंपियन बिग ई ने अपना इंटरव्यू दिया। बिग ई ने लैश्ले को लेकर कहा,

बॉबी लैश्ले का टाइटल रन शानदार रहा और इसके लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं। मुझे लगता है कि वो शानदार चैंपियन थे। हर तरीके से अच्छा प्रदर्शन लैश्ले ने किया। MVP के साथ मिलकर जो काम किया वो मुझे बहुत पसंद आया। इससे अच्छी जॉब शायद कोई नहीं कर सकता है। एक चैंपियन के रूप में वो जबरदस्त रहे। मुझे लगता है कि लैश्ले का चैंपियनशिप रन अच्छा रहा लेकिन ये बात भी सार्थक होनी चाहिेए कि उनके रन को मैंने खत्म किया।
HERE IS YOUR WINNER, AND NEWWWWWW #WWEChampion ... @WWEBigE! #WWERaw https://t.co/mui585mRu2

बिग ई का अब चैंपियनशिप रन कैसा रहेगा ये देखने वाली बात है। बॉबी लैश्ले अभी रीमैच की मांग कर सकते हैं। WWE के अगले पीपीवी में शायद इन दोनों के बीच फिर से मैच हो सकता है। फैंस एक बार फिर इस मैच को देखना चाहेंगे। बिग के ऊपर भी व्यूअरशिप को लेकर अब काफी दबाव होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment