पूर्व WWE चैंपियन बिग ई (Big E) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 से पहले ब्लू ब्रांड का शानदार एपिसोड देखने को मिला। बैकस्टेज इस दौरान कायला ब्रैक्सटन ने बिग ई को लेकर बड़ा ऐलान किया। ब्रेकस्टन ने कहा कि ऑफिशियल तौर पर बिग ई को ब्लू ब्रांड में मूव कर दिया गया है। यानी की अब ब्लू ब्रांड में बिग ई परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।WWE सुपरस्टार बिग ई को ब्लू ब्रांड में डाला गयाWWE ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर इस बात का ऐलान कर दिया। कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स भी इस समय ब्लू ब्रांड में परफॉर्म कर रहे हैं। जेवियर वुड्स अभी इंजरी के कारण WWE टीवी पर नजर नहीं आ रहे हैं। न्यू डे अब एक बार फिर साथ में नजर आएंगे।WWE@WWE.@WWEBigE is back on the blue brand!#SmackDown @TrueKofi7:59 AM · Jan 29, 20221585271.@WWEBigE is back on the blue brand!#SmackDown @TrueKofi https://t.co/CRJsCdo5ndये खबर सुनकर बिग ई और कोफी किंग्सटन काफी खुश नजर आए। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में दोनों ने साथ में मिलकर मैच भी लड़ा। Royal Rumble 2022 का आयोजन 30 जनवरी को होगा। मेंस रंबल मैच में भी बिग ई और कोफी किंग्सटन नजर आएंगे। बिग ई को ट्रेडिंग के जरिए ब्लू ब्रांड में डाला गया है। अभी तक रेड ब्रांड में किसी सुपरस्टार की एंट्री नहीं हुई है। शायद कुछ दिन बाद ब्लू ब्रांड का कोई सुपरस्टार रेड ब्रांड में एंट्री करेगा। आने वाले रेड ब्रांड के एपिसोड में इसका खुलासा होगा।पिछला साल बिग ई के लिए काफी शानदार रहा था। WWE Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट उन्होंने हासिल किया था। इसके बाद बॉबी लैश्ले को हराकर उन्होंने WWE चैंपियनशिप हासिल की थी। लगभग 110 दिन तक बिग ई का ये चैंपियनशिप रन चला था। इस दौरान वो किसी बड़ी राइवलरी में शामिल नहीं रहे थे। Day 1 इवेंट में बिग ई अपनी चैंपियनशिप को फैटल 5वे मैच में हार गए थे। ब्रॉक लैसनर ने इस मैच को जीतकर WWE चैंपियनशिप हासिल कर ली थी। इस बार मेंस रंबल मैच के विजेता बिग ई बताए जा रहे हैं। शायद वो इस मैच को जीत सकते हैं। WWE द्वारा शायद उन्हें पुश भी दिया जा सकता है।