WWE वेबसाइट से जो न्यूज़ आई है कि न्यू डे के मेम्बर बिग ई को मिनिस्टर बनाकर शादी कराने का जिम्मा मिला है। hip swiveling sports entertainer के अनुसार उन्होंने ऑनलाइन सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया और उन्हें जल्द ही आधिकारिक तौर पर ऑफिशियल सर्टिफिकेट मिला भी। यहाँ तक कि बिग ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी कि वो लॉस एंगेल्स में शादी कराएंगे, साथ में उन्होंने कहा कि वो मज़ाक नहीं कर रहे। बिग ई इस साल न्यू डे के मेम्बर होने के नाते रैसलमेनिया के ऑफिशियल होस्ट थे। रैसलमेनिया के बाद द रिवाइवल के हाथों दो मैच हारने के बाद इन तीनों को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया था। प्रोफेशनल रैसलिंग के साथ बिग ई ने अपने लिए नई हॉबी जोड़ ली है। बिग ई ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी I may be officiating weddings in LA April 20-22. Hit me if you're weird. MarriedbyBigE@gmail.com. I'm actually not joking. For once. — ShinigamE (@WWEBigE) 12 April 2017 WWE वेबसाइट पर उनका इंटरव्यू हुआ और उन्होंने बताया कि उन्हें मिनिस्टर बनने का ख्याल सबसे पहले कब आया था: "मैं इसका क्रेडिट एंजो अमोरे को दूंगा। वो इस आइडिया के साथ आए और जैसे ही वो इस आइडिया के साथ आए, मैंने इसके बारे में सोचना शुरू कर दिया। मैने अपने दोस्त से इसके बारे में बात की और उनकी राय ली। मेरे पास इसको ना करने का एक भी कारण नहीं था और मैं इसके लिए काफी उत्साहित हुआ। मैं जो शादी कराउंगा वो आम नहीं होगी, वो मेरे किरदार की तरह होगी। मेरा काम एंटरटेन करने का है, तो मैं लोगों को एंटरटेन ही करूंगा। अगर आपकी शादी में आपकी दादी आई, तो मेरे अपने हिप हिलाने से किसको तकलीफ होगी।" बिग ई वेडिंग की वीडियो को यूट्यूब पर देखना दिलचस्प रहेगा और देखना होगा कि स्मैकडाउन लाइव में न्यू डे किस तरह उबर कर आती है।