इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव शो पर द न्यू डे की बदली हुई रिंग गीयर नजर आई और द न्यू डे के सदस्य बिग ई ने ट्विटर के ज़रिए इसके पीछे की वजह बताई। उन्होंने बताया कि वो ऐसा ब्लैक हिस्ट्री के सम्मान में कर रहे हैं।
द न्यू डे की शुरुआत साल 2014 में हुई था और बिग ई, कोफी किंग्स्टन और ज़ेवियर वुड्स इसके सदस्य थे। शुरू में उनका गिम्मिक फेस का था लेकिन उसपर उन्हें दर्शकों का समर्थन नहीं मिला जिसके बाद उनका हील टर्न हुआ।
उसके बाद फिर उनका फेस टर्न हुआ और वो टैग टीम चैंपियन बने। उन्होंने इस ख़िताब को चार बार जीता जिसमे उन्होंने रिकॉर्ड 483 दिनों तक चैंपियन बने रहे। ऐसा करते हुए उन्होंने डेमोलिनेशन का रिकॉर्ड तोड़ा।
इसके समर्थन में न्यू डे ने अपना रिंग गियर बदला और केंटे पहना। ब्लैक हिस्ट्री मंथ(महीना) के समर्थन में उन्होंने ट्रेडिशनल अफ्रीकन गीयर पहना। उसोज़ के खिलाफ फिउड के बाद से द न्यू डे किसी मुख्य फिउड का हिस्सा नहीं रहे हैं।
ये रहा ट्विटर पर द न्यू डे का बयान:
Yes, we’re wearing kente because it’s Black Panther season & Black History Month. No, you should not come for us because you think we’re being divisive & schismatic. Yes, we’re going to take some time to acknowledge our dreads, our Afro puffs, and our chocolatey skin. pic.twitter.com/c7uj9ThYh3
— ShinigamE (@WWEBigE) February 14, 2018
द न्यू डे काफी समय से टैग टीम डिवीज़न के ख़िताबी मैच से नदारद रही है और आगे वो किस दिशा में बढ़ेंगे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। बैकस्टेज रुसेव और एडेन इंग्लिश के खिलाफ उनके हुए झगड़े के बाद वो उनके खिलाफ फिउड कर सकते हैं।
द न्यू डे द्वारा उठाया गया ये कदम सराहनीय है। इससे पता चलता है कि वो ब्लैक हिस्ट्री का कितना सम्मान करते हैं और हमे भी ट्रेडिशनल अफ्रीकन गियर के बारे में पता चला। हम उम्मीद करते हैं कि बाकी सुपरस्टार्स भी इस दिशा में बढ़े।
लेखक: एल मेजोर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी