WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) कंपनी का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट है। ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल का अगला आयोजन 1 और 2 अप्रैल 2023 (भारत में 2 और 3 अप्रैल) को कैलिफोर्निया के सोफाई स्टेडियम में होगा। हाल ही में WWE ने शो से ठीक पहले NXT प्रीमियम लाइव इवेंट की अनाउंसमेंट की है।
2023 में होने वाले शो ऑफ द शोज को 'WrestleMania goes Hollywood' की टैग लाइन दी गई है। शो की टिकट सेल शुरू हो चुकी है और फैंस Ticketmaster के जरिए अपनी सीट्स बुक करा सकते हैं। यह सभी जानते हैं कि WrestleMania कंपनी का सबसे बड़ा शो है। इसलिए कंपनी ने NXT के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट Stand and Deliver का ऐलान किया है।
यह 1 अप्रैल 2023 को आयोजित होगा। दोनों ही शोज के लिए किसी ऑफिशियल मैच के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, फैंस ने यह अनुमान लगाना शुरू कर दिया है कि कौन से मैच इवेंट का हिस्सा हो सकते हैं।
WWE हॉल ऑफ फेम सेरेमनी के आयोजन की तारीख सामने आई
NXT Stand and Deliver प्रीमियम लाइव इवेंट के अलावा WWE ने हॉल ऑफ फेम सेरेमनी के आयोजन का भी ऐलान कर दिया है। WrestleMania हॉल ऑफ फेम का आयोजन 31 मार्च को 2023 को होगा।
हॉल ऑफ फेम के जरिए WWE अपने उन दिग्गज रेसलर्स और एंटरटेनर्स का सम्मान करता है, जिन्होंने कंपनी में अपना योगदान दिया है। WWE हॉल ऑफ फेमर्स का ऐलान WrestleMania के कुछ महीने पहले करता है। फिलहाल अभी तक किसी भी दिग्गज के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के बारे में कोई खबर सामने नहीं आई है।
कंपनी के इतिहास में कई दिग्गज ऐसे हैं जो आज हॉल ऑफ फेम में शामिल हैं। इसमें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, शॉन माइकल्स, ब्रेट हार्ट, अंडरटेकर और द ग्रेट खली जैसे महान सुपरस्टार्स शामिल हैं।
पिछले कुछ दशकों में WWE ने WrestleMania को अलग अलग शहरों में आयोजित कर $1.25 बिलियन डॉलर की कमाई की है। कंपनी के दूसरे शोज भी WrestleMania हफ्ते में काफी कमाई करते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।