WWE में रविवार को मई महीने का दूसरा पीपीवी एक्स्ट्रीम रूल्स न्यू जर्सी के प्रूडैंशियल सेंटर में होगा। इसमें काफी अच्छे मैच देखने को मिलेंगे। WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ऱोमन रेंस का सामना एजे स्टाइल्स के साथ होगा, विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट का सामना नताल्या के साथ होगा। क्रिस जैरिको और डीन एम्ब्रोज के बीच पिछले कुछ समय से गरमागर्मी बढ़ी हुई है। इसकी शुरुआत शेन मैकमैहन के द्वारा हुई थी जब उन्होंने डीन के शो एम्ब्रोज असाइलम को खत्म करके क्रिस जैरिको के 'हाईलाइट रील' शो को शुरु करने का फैसला लिया। पेयबैक पीपीवी में इन दोनों का आमना सामना हुआ, जिसमें डीन एम्ब्रोज की जीत हुई। अगले दिन रॉ में क्रिस जैरिको ने डीन एम्ब्रोज द्वारा एम्ब्रोज असाइलम में इस्तेमाल किए जा रहे गमले को उनके सिर पर देकर तोड़ दिया था। उसका बदला लेने के लिए डीन एम्ब्रोज ने जैरिको की 15 हजार डॉलर की जैकेट को खराब कर दिया था। अपनी सिग्नेचर जैकेट के खराब होने के बाद जैरिको ने डीन एम्ब्रोज को जैकेट पहनाकर मारा। आज हुए रॉ में डीन एम्ब्रोज ने क्रिस जैरिको को एक्सट्रीम रूल्स में मैच के लिए कहा, जिसको उन्होंने स्वीकार किया। क्रिस जैरिको ने डीन एम्ब्रोज को 15 हजार डॉलर देने और माफी मांगने के लिए कहा। लेकिन डीन एम्ब्रोज ने ऐसा नहीं किया। लेकिन ये मैच एक असाइलम मैच होगा, जो केज के अंदर लड़ा जाएगा। ये wwe इतिहास का पहला असाइलम मैच होगा। इसमें मैच में केज के अंदर ही काफी तरह के हथियार होंगे। फैंस को एक्सट्रीम रूल्स में इस मैच का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहेगा।