रॉयल रंबल विजेता शिंस्के नाकामुरा के लिए रैसलमेनिया का मैच सबसे बड़ा मुकाबला होगा। नाकामुरा ने जीत के बाद साफ किया था कि वो एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ेंगे। हालांकि एजे स्टाइल्स फास्टलेन में अपने खिताब को 6 पैक चैलेंज में डिफेंड करने वाले हैं। अभी तक फास्टलेन पीपीवी में नाकामुरा का मैच नहीं डाला गया था लेकिन अब शिंस्के भी रैसलमेनिया से पहले होने वाले पीपीवी का हिस्सा है।
इस हफ्ते की स्मैकडाउन में शिंस्के नाकामुका ने बेकस्टेज से इंटरव्यू किया जा रहा था कि तभी वहां रुसेव और एडन इंग्लिश आ गए। रुसेव ने नाकामुरा पर अपने साथी की बुरी हालत करने के आरोप लगाएं। आपको बता दे कि पिछले हफ्ते शिंस्के नाकामुरा और एडन इंग्लिश का मैच हुआ था। जिसमें किनशासा मारके नाकामुरा जीत गए थे। अब रुसेव ने बोला है कि उनके कारण इंग्लिश की आवाज चली गई है।
इस पूरे मुद्दे के बाद रुसेव ने शिंस्के नाकामुरा को फास्टलेन पीपीवी के लिए चैलेंज कर दिया। इस चुनौती को स्वीकार करते हुए नाकामुरा ने कहा कि अगर वो जीत जाते है को उनके साथी एडन को रुसेव डे की जगह नाकामुरा डे गाना होगा।
वहीं पास्टलेन पीपीवी के लिए नाकामुरा और रुसेव के मैच की घोषणा हो गई है। ये एक सिंगल्स मैच होने वाला है लेकिन रोमांच की कमी इस मैच नहीं होगी। रुसेव डे को फैंस द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है जबकि शिंस्के नाकामुरा की लोकप्रियाता ब्लू ब्रांड पर काफी ज्यादा है।
खैर, शिंस्के नाकामुरा इस मैच को जीतकर रैसलमेनिया के लिए लय में आना चाहेंगे, जबकि नाकामुरा की निगाहें अपने मैच के साथ साथ 6 पैक चैलेंज पर भी होगी। देखना होगा कि नाकामुरा इस मैच को जीतते है या नहीं। वहीं रैसलमेनिया में नाकामुरा किसके खिलाफ लड़ते हैं।