इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का मैच रायट स्क्वाड की साराह लोगन के खिलाफ हुआ था। इस मैच में बैकी लिंच और नेओमी रिंगसाइड के पास मौजूद थीं, ताकि शार्लेट नंबर्स गेम का शिकार न हो पाए। अंत में इस मैच में शार्लेट फ्लेयर ने शानदार तरीके से जीत दर्ज की। हालांकि इस हार के बाद रायट स्क्वाड ने शार्लेट फ्लेयर और उनकी साथियों को अगले हफ्ते मैच के लिए चैंलेंज कर दिया। इसके बाद WWE ने आधिकारिक तौर पर ट्वीट करते हुए इस मैच को ऑफिशियल किया। अब अगले हफ्ते शार्लेट फ्लेयर, नेओमी और बैकी लिंच के साथ टीम बनाकर सामने करेंगी रायट स्क्वाड की साराह लोगन, रूबी रायट और लिव मॉर्गन का।
JUST ANNOUNCED: #TheRiottSquad @RubyRiottWWE @YaOnlyLivvOnce & @sarahloganwwe will battle @MsCharlotteWWE @NaomiWWE & @BeckyLynchWWE NEXT WEEK on #SDLive! pic.twitter.com/PGVI7qKCrD
— WWE (@WWE) February 14, 2018
स्मैकडाउन लाइव में डेब्यू करने के बाद से ही रायट स्क्वाड ने बड़े ही चतुराई से बाकी रोस्टर्स पर हमला कर खुद का नाम बनाने की कोशिश की। हालांकि ज्यादातर मौकों पर इन तीनों के सामने शार्लेट, बैकी और नेओमी खड़ी हो जाती, जिससे इन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अबजब अगले हफ्ते सिक्स विमेन टैग टीम मैच होगा, तो फैंस को भरपूर एक्शऩ देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा इस बात की भी उम्मीद की जा सकती है कि फास्टलेन पीपीवी में रायट स्क्वाड की रूबी रायट ही शार्लेट फ्लेयर को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगी। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि WWE आखिर किस तरह से इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाती है और अगले हफ्ते होने वाले इस बड़े मैच को किस तरह से बुक किया जाता है। आपको बता दें शार्लेट फ्लेयर पिछले साल सर्वाइवर सीरीज से पहले पहली बार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनी थीं और उसके बाद से उन्हें कड़ी टक्कर देने वालीं सुपरस्टार अबतक नजर नहीं आई हैं।