पिछले कुछ समय से फिन बैलर और बॉबी लैश्ले के बीच आपसी मतभेद चल रहा है, और उसी को ही मद्दे नजर रखते हुए WWE ने ऑफिशियल तौर पर इस हफ्ते की रॉ के लिए इन दोनों का मैच लगभग बुक कर दिया है।पिछले कुछ समय में फिन बैलर की स्टोरीलाइन बहुत अच्छी चल रही थी और वहीं उन्होंने रॉयल रम्बल के दौरान यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना किया। हालांकि इस मैच में उन्हें हार मिली, लेकिन उनके परफॉर्मेंस को देखकर फैंस ने उन्हें सपोर्ट भी बहुत किया। वहीं रॉयल रम्बल में बॉबी लेस्ली ने 30 मैन रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लिया, जहां पर उन्हें मात्र 6 सेकंड में ही एलिमिनेट कर दिया गया।पिछले हफ्ते रॉ में फिन बैलर ने सैगमेंट किया जहां पर उन्होंने अपने रॉयल रम्बल के मैच के बारे में बात की, तभी वहां पर बॉबी लैश्ले और लियो रश आ गए। जिसके बाद फिन बैलर और बॉबी लैश्लेे के बीच बहस हो गई। जिसके बाद बॉबी लैश्ले और लियो रश ने मिलकर फिन बैलर के ऊपर अटैक कर दिया। यहीं वह मुख्य वजह है कि इस हफ्ते कि रॉ में बॉबी लैश्ले और फिन बैलर के बीच वन ऑन वन मैच होगा| View this post on Instagram @finnbalor out for retribution as he goes one-on-one with @bobbylashley this Monday on #RAW! @rushliorush A post shared by WWE (@wwe) on Feb 2, 2019 at 8:35am PSTसिर्फ 2 हफ्तों बाद WWE का पे-पर- व्यू एलिमिनेशन चैंबर होने वाला है, तो यह स्टोरीलाइन भी कहीं ना कहीं एलिमिनेशन चैंबर तक पहुंचती हुई नजर आ रही है। इस बात का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है कि इस मैच में कौन जीतेगा, क्योंकि एक तरफ बॉबी लैश्ले का साथ देंगे लियो रश और वहीं दूसरी तरफ फिन बैलर एक जबरदस्त रैसलर हैं, जो कि दोनों का एक साथ मुकाबला कर सकते हैं। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि पीपीवी से पहले WWE रॉ में कुछ बड़ा बदलाव आता है या फिर नहीं ।Get WrestleMania 35 News in Hindi here