रैसलमेनिया के बाद साल का सबसे बड़ा इवैंट होता है समरस्लैम, और इस इवैंट की तैयारी WWE कई महीनों से कर रही है। इस बड़े इवैंट के लिए कुछ मैच सबके सामने हैं लेकिन ज़्यादातर मैच अभी डिसाइड नहीं हुए हैं। ब्रॉक लैसनर का सामना रैंडी ऑर्टन से होगा ये सब जानते हैं, सैथ रॉलिन्स vs फिन बैलर, और डीन एम्ब्रोज़ vs डॉल्फ ज़िगलर मैच भी डिसाइड हो गए हैं। लेकिन अभी जॉन सीना के मैच के बारे में कुछ पता नहीं चला है, ये सबको पता है की इस समय सबसे बड़ा फुलटाइम स्टार जॉन सीना ही हैं। उनकी कुछ दिनों से एजे स्टाइल्स के साथ दुश्मनी चल रही है। WWE ने अभी ये साफ नहीं किया है की जॉन सीना किसके साथ समरस्लैम में लड़ेंगे, पर कहा जा रहा है की एजे स्टाइल्स vs जॉन सीना पर WWE लगभग अपनी पूरी कहानी बना ली है। कुछ ही दिनों में इन दोनों की सिंगल कहानी पर भी काम होना शुरू हो जाएगा। WWE के लिए इस वक़्त सबसे अच्छी बात ये है की उसके सभी बड़े स्टार्स चोट से वापसी करके फिट दिख रहे हैं। जॉन सीना और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी भी लोगों को काफी पसंद आ रही है, वैसे तो ये रैसलमेनिया का मैच लगता है, लेकिन WWE इस फिउड को समरस्लैम में भी सबके सामने रखना पसंद करेगी।