अब रॉ एक अलग ही दिशा में जा रही है, और इसका कारण है ब्रैंड स्पिलट। WWE रॉ और स्मैकडाउन के लिए अब धीरे-धीरे अलग कहानी लिख रही है, और इसी कड़ी में आने वाली रॉ के लिए कुछ मैच भी डिसाइड हो गए हैं। आने वाली रॉ में ये होगा: *स्मैकडाउन का पूर्व मैनेजर यहाँ आएगा *टाइटस ओ नील की लड़ाई रुसेव के साथ होगी, ये एक यूनाइटेड स्टेट्स मैच होगा *डीन एम्ब्रोज़ का सामना द मिज़ से होगा *16 मैन एलिमिनेशन मैच, टीम USA vs टीम इंटरनेशनल इन सभी मैच में सबकी नज़र आखरी मैच पर होगी, क्योंकि यहाँ काफी स्टार्स हिस्सा ले रहे हैं, इसके अलावा यहाँ कौन लड़ेगा ये भी देखने वाली बात होगी। ब्रैंड स्पिलट से पहले WWE क्या नया करने वाली है, ये भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। कुछ लोग कह रहे हैं की यहाँ कोई पुराने स्टार्स भी आ सकते हैं, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कोई बाहरी स्टार्स भी यहाँ दिख सकते हैं।