WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते होने वाली मंडे नाइट रॉ का हिस्सा होंगे। ब्रॉक लैसनर 24 घंटे पहले ही ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को समोआ जो के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ हाउसटन से लाइव आएगा और यह उस जगह से सिर्फ 3 घंटे की दूरी पर है, जहां ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी हुआ था। कल रात हुए पीपीवी के मेन इवेंट पिछले कुछ समय के सबसे बेहतरीन मेन इवेंट में से एक था। खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि यह मैच 10 मिनट से ज्यादा नहीं चला.
ब्रॉक लैसनर और समोआ जो ने इस मैच में अपनी पूरी जान लगा दी और अंत में बीस्ट ने इस मैच को f5 देकर अपने नाम किया। ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग से टाइटल जीतने के बाद पहली बार अपने टाइटल को डिफेंड किया। Wrestling News की रिपोर्ट के अनुसार ब्रॉक लैसनर को समरस्लैम में टाइटल डिफेंड के बिल्ड अप के लिए इस हफ्ते वो नज़र आएँगे और WWE ने इस बात की पुष्टि की। इस हफ्ते रॉ में इन बातों पर सबकी नजरें होंगी:
- क्या रोमन रेंस को टाइटल मैच मिलेगा?
- क्या यह वक़्त बीस्ट का हैं?
- साशा बैंक्स कैसे एलेक्सा ब्लिस से अपना हिसाब सैटल करेंगे?
- आयरन में को चैलेंज कौन करेगा?
- रॉलिंस खुद को भगवान कहने वाले वायट को रौकने में नाकामयाब होने के बाद अब वो क्या करेंगे?
यह चीज देखनी दिलचस्प होगा कि WWE किस तरह से ब्रॉक लैसनर को बुक करती है? इसके अलावा वो इस शो के बाद 31 जुलाई से पहले रॉ में नजर नहीं आएँगे। ब्रॉक लैसनर का शेड्यूल कुछ इस तरह का है: जुलाई 29 – WWE लाइव इवेंट जुलाई 31 – मंडे नाइट रॉ अगस्त 12 – टैम्पा में लाइव इवेंट 14 अगस्त- मंडे नाइट रॉ 20 अगस्त- समरस्लैम 28 अगस्त- मंडे नाइट रॉ इस हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर को ब्रॉन स्ट्रोमैन या फिर रोमन रेंस उन्हें चैलेंज कर सकते हैं और या फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नए सुपरस्टार दावेदार के रुप में नजर आ सकते हैं।