Wrestling Observer Newsletter के हालिया एपिसोड के दौरान डेव मैल्टजर ने बताया कि सर्वाइवर सीरीज़ में एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाले मैच में जिंदर महल दखल दे सकते हैं। जाने माने रैसलिंग पत्रकार डेव मैल्टजर को मानना है कि सर्वाइवर सीरीज़ में WWE ये कदम उठाती हैं, तो काफी अच्छा रहेगा। मैल्टजर को लगता है कि अगर जिंदर महल दखल देते हैं, तो WWE चैंपियन की प्रासंगिकता बनी रहेगी, भले ही वो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच हार जाएं। इस कदम की वजह से एजे स्टाइल्स को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ क्लीन हार से भी बचाया जा सकता है और किसी का भी नुकसान नहीं होगा। ऐसी अफवाहें हैं कि WWE सर्वाइवर सीरीज़ मैच में ब्रॉक लैसनर को मजबूत दिखानी चाहती हैं, क्योंकि कंपनी रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच चैंपियनशिप मैच की तैयारी में हैं। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में हुए WWE चैंपियनशिप मैच में एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराकर उनकी 170 दिनों की बादशाहत का अंत किया था। WWE इतिहास में पहली बार हुआ था, जब कोई नया WWE चैंपियन अमेरिकी महाद्वीप के बाहर बना है। स्मैकडाउन को पिछले हफ्ते का एपिसोड इंग्लैंड के मैनचैस्टर से लाइव हुआ था। आपको बता दें कि जिंदर महल ने बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। करीब 6 महीने की टाइटल बादशाहत के दौरान उन्हें चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड किया। पहले सर्वाइवर सीरीज़ के लिए जिंदर महल और ब्रॉक लैसनर के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच का एलान किया गया था। लेकिन WWE द्वारा एजे स्टाइल्स को नया चैंपियन बनाने की वजह से मैच में बदलाव हो गया। भले ही जिंदर महल सर्वाइवर सीरीज़ के मैच में दखल दें, लेकिन इस बात में दोराय नहीं है कि एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर के बीच एक तगड़ा मैच होगा।