ब्रॉक लैसनर का WWE के साथ फ्यूचर एक बार फिर से चर्चा में हैं। Wrestling Observer के डेव मैल्टजर के मुताबिक ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस के खिलाफ अपने टाइटल को ड्रॉप तो करेंगे ही, लेकिन इसके अलावा वो WWE के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ा सकते हैं। ब्रॉक लैसनर का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल में खत्म होने वाला है और जिस तरह से वो रॉ में नजर नहीं आ रहे हैं, उसको इस बात को और भी बल मिल रहा है कि शायद लैसनर हमेशा के लिए कंपनी को अलविदा कह देंगे। WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को महत्वपूण दिखाना चाहती है, उसी वजह से पिछले दो हफ्तों से लैसनर के ऊपर निशाना साध रहे हैं। रेंस की माइक स्किल्स काफी अच्छी हुई है और अब इस बात की भी उम्मीद बढ़ गई है कि न्यू ओरलिंस में लैसनर और रेंस के बीच जब मैच होगा तो फैंस रेंस को ही चीयर करेंगे। अभी के हिसाब से लैसनर के फ्यूचर को कॉल उनके कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने के बाद ही लिया जाएगा। भले ही लैसनर WWE के साथ जुड़ा रहना चाहते हैं, लेकिन WWE उऩको UFC में जाने देन के लिए भी तैयार नजर आ रही है। विंस मैकमैहन भी लैसनर का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। हाल ही में डैना वाइट के साथ लैसनर की फोटो आई थी, जिसके बाद विंस ने लैसनर को रॉ से हटा दिया। इससे सोशल मीडिया पर काफी बातें भी शुरू हो गई थी। WWE ने इस मौके का फायदा उठाया और रेंस ने भी एक शानदार प्रोमो देते हुए फैंस को अपने साथ लाने की कोशिश की। क्रिएटिव टीम भी इस दुश्मनी को और खतरनाक बनाना चाहती है। ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते होने वाली रॉ में नजर आ सकते हैं और फैंस को लैसनर vs रेंस का आमना सामना भी देखने को मिल सकता है। हालांकि लैसनर WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाएंगे या नहीं यह तो वक्त आने पर पता चल ही जाएगा।