इस हफ्ते की स्मैकडाउन के दौरान एलान किया गया था कि अगले साल मई 2018 में प्रूडेनशियल सेंटर में बैकलैश पे-पर-व्यू होने वाली है। ये पीपीवी 6 मई को होगी साथ ही इस बार की तरह ही बैकलैश अगले साल भी स्मैकडाउन ब्रांड की होने वाली है। इस पीपीवी की टिकट्स टिकटमास्टर पर मिल सकती है। WWE बैकलैश पीपीवी रैसलमेनिया के बाद इस साल हुआ था। वहीं रॉ का एक्सक्लूसिव पीपीवी पैबेक था। इसी साल बैकलैश पीपीवी में जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन का मेन इवेंट मैच हुआ था, जिसमें जिंदर ने रैंडी को हराकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। आपको बता दे कि WWE बैकलैश पीपीवी WWE में साल 1999 से 2009 तक लगातार होता रहा था। उसके बाद इसे बंद कर दिया गया और 2016 में इसे फिर से शुरु किया गया। फिलहाल, अभी तक अगले साल होने वाले इस पे-पर-व्यू की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। अभी तक मैच कार्ड भी सामने नहीं आया है क्योंकि ये पीपीवी रैसलमेनिया के बाद ही होने वाला है। अभी से उम्मीद की जा रही है कि इसमें कई शानदार मैच देखने को मिल जाएंगे। अगले साल के लिए पीपीवी का एलान हो गया है लेकिन अभी सभी की निगाहें 28 जनवरी(भारत में 29 जनवरी) को होने वाली रॉयल रंबल पर है। इस बार की ये पीपीवी ऐतिहासिक होने वाली है क्योंकि पहली बार विमेंस का भी रॉयल रंबल मैच होगा। जबकि यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को कंपनी के दो दानव ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करने वाले है। खैर, रॉयल रंबल के बाद रोड टू रैसलमेनिया का आगाज हो जाएगा। अभी बैकलैश में काफी वक्त है उससे पहले WWE में कई सारे हैरान कर देने वाले ट्विस्ट देखने को मिल जाएंगे। देखना होगा कि मैंस की रॉयल रंबल और विमेंस की रॉयंल रंबल को कौन जीतता है।