आज हुए एक्सट्रीम रूल्स में द मिज फैटल 4 वे मैच में सैमी जेन, केविन ओवंस, सिजेरो के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बचाने में कामयाब रहे। द मिज ने रैसलमेनिया की रॉ में जैक रायडर से खिताब जीता था। रायडर ने रैसलमेनिया में 7 मैन लैडर मैच में मिज, ओवंस, सैमी जेन, सिनकारा, डॉल्फ जिगलर और स्टार डस्ट को हराकर खिताब जीता था। उस लैडर मैच में पूर्व NXT चैंपियन नेविल को भी शामिल होना था। रैसलमेनिया से पहले अफवाहें थी कि वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच में शामिल होंगे। लेकिन दुर्भाग्य से उनकी चोट लग गई। 16 मार्च को रॉ के एपिसोड में क्रिस जैरिको के खिलाफ लड़ते हुए उनका टखना टूट गया था। जिसकी वजह से वो रैसलिंग से 2-3 महीने बाहर रहे। अफवाहों के मुताबिक नेविल काफी तेजी से ठीक हो रहे हैं औऱ वो जल्द ही रिंग में नजर आ सकते हैं। ऑल रैसलिंग न्यूज डॉट कॉम के मुताबिक वो चोट से वापसी करने के लिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे। नेविल ने WWE में साल 2012 में NXT में डैब्यू किया था। उन्होंने 2014 में बो डलास को हराकर NXT चैंपियनशिप जीती थी। नेविल ने सबसे लंबे समय तक NXT चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बनाया था लेकिन बाद ने फिन बैलर ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।