द मिज के लिए वापसी के बाद संभावित प्लान सामने आया

एक हील होने के बावजूद फैंस को द मिज को काफी मिस कर रहे थे, जोकि अपनी फिल्म द मरीन की शूटिंग के कारण मंडे नाइट रॉ का हिस्सा नहीं बन पा रहे थे। हालांकि नए साल के दिन हुई रॉ में इस बात का एलान हुआ कि द मिज अगले हफ्ते होने वाले रॉ के एपिसोड में नजर आएंगे। Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार वापसी के बाद द मिज के लिए काफी बड़े प्लान बनाए गए हैं। 169 दिनों तक आईसी चैंपियन रहने के बाद मिज ने 20 नवंबर को हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल को ड्रॉप कर दिया। उन्होंने हाल ही में बैकी लिंच और WWE हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स के साथ मरीन 6 की शूटिंग खत्म की है। रेंस ने हाल ही में हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में समोआ जो के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। उस मैच में यह शर्त थी कि अगर रेंस डिसक्वलिफाय हुए, तो वो टाइटल को गंवा बैठेंगे। हालांकि रेंस ने क्लीन तरह से जो को स्पीयर देकर पिन करके हराया। इसे भी पढ़ें: अगले हफ्ते Raw में नजर आएंगे पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार द मिज वापस आने के बाद रोमन रेंस के खिलाफ जा सकते हैं। द मिज एक बार फिर आईसी चैंपियनशिप पर कब्जा करना चाहेंगे। वैसे भी मिज को अभी तक आईसी चैंपियनशिप के लिए उनका रीमैच नहीं मिला है और वापसी के बाद वो उसकी मांग कर सकते हैं। अगले हफ्ते रॉ में मिजटूराज औऱ मिज आकर रेंस के ऊपर हमला कर सकते हैं। द मिज अगले हफ्ते रॉ में वापसी करेंगे। वो या तो रोमन रेंस के खिलाफ जा सकते हैं, नहीं तो वो रॉयल रंबल मैच के लिए अपने नाम का एलान कर सकते हैं। द मिज काफी एंटरटेनिंग हैं और उनके बिना मिजटूराज भी काफी कमजोर नजर आई। अब उम्मीद की जा सकती है कि वो एक बार फिर वहीं से शुरू करेंगे, जहां वो छोड़कर गए थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications