स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने इस बात का एलान किया कि अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के कमिश्नर शेन मैकमैहन वापसी करेंगे और वो खुद ही केविन ओवंस और सैमी जेन के मैटर को देखेंगे। शेन को आखिरी बार हैल इन ए सैल में देखा गया था, जहां उनका सामना केविन ओवंस के साथ हुआ था। शेन ने हैल इन ए सैल के ऊपर से ओवंस के ऊपर जंप लगाई थी, लेकिन अंतिम समय में सैमी जेन ने केओ की मदद की और उस कारण शेन चोटिल हो गए थे। ब्रायन ने आज शो की शुरूआत में सैमी जेन को रिंग में बुलाया, जिसके बाद जेन और ओवंस ने मिलकर ब्रायन की खूब बेइज्जती की और यहां तक कि ब्रायन को सैल आउट भी कहा गया। इसके बाद शो के मेन इवेंट में नाकामुरा और ऑर्टन को हराने के बाद ओवंस और जेन ने ब्रायन को कहा कि अब उनके लिए क्या है? जिसके जवाब में ब्रायन ने कहा कि अगले हफ्ते शेन मैकमैहन आएंगे और वो खुद ही तुमसे बात करेंगे। What's next for @FightOwensFight and @SamiZayn? It's up to the returning #SDLive Commissioner @shanemcmahon NEXT WEEK! pic.twitter.com/eQvfTzM3hR — WWE (@WWE) October 18, 2017 आपको बता दें कि इसके अलावा शो में एजे स्टाइल्स द्वारा जिंदर महल के ऊपर अटैक करने के बाद महल ने ब्रायन से अगले हफ्ते स्टाइल्स के खिलाफ मैच की मांग करते हुए कहा कि स्टाइल्स का मैच समीर के साथ होगा। पहले तो समीर इस फैसले से चौंक गए थे, लेकिन बाद में वो भी इसके लिए तैयार दिखे। Quite the PHENOMENAL idea... Sunil @SinghBrosWWE will face @AJStylesOrg NEXT WEEK on #SDLive! @JinderMahal @WWEDanielBryan pic.twitter.com/qoZzzX5M7n — WWE (@WWE) October 18, 2017 अगले हफ्ते होने वाले इस मैच और शेन मैकमैहन की वापसी के बाद यह देखना होगा कि स्मैकडाउन लाइव सर्वाइवर सीरीज की तैयारी किस तरह करते हैं। पीपीवी की शर्त को देखते हुए सर्वाइवर सीरीज में टीम शेन vs टीम केओ और जेन के बीच मैच देखने को मिल सकता है।