स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने इस बात का एलान किया कि अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के कमिश्नर शेन मैकमैहन वापसी करेंगे और वो खुद ही केविन ओवंस और सैमी जेन के मैटर को देखेंगे। शेन को आखिरी बार हैल इन ए सैल में देखा गया था, जहां उनका सामना केविन ओवंस के साथ हुआ था। शेन ने हैल इन ए सैल के ऊपर से ओवंस के ऊपर जंप लगाई थी, लेकिन अंतिम समय में सैमी जेन ने केओ की मदद की और उस कारण शेन चोटिल हो गए थे। ब्रायन ने आज शो की शुरूआत में सैमी जेन को रिंग में बुलाया, जिसके बाद जेन और ओवंस ने मिलकर ब्रायन की खूब बेइज्जती की और यहां तक कि ब्रायन को सैल आउट भी कहा गया। इसके बाद शो के मेन इवेंट में नाकामुरा और ऑर्टन को हराने के बाद ओवंस और जेन ने ब्रायन को कहा कि अब उनके लिए क्या है? जिसके जवाब में ब्रायन ने कहा कि अगले हफ्ते शेन मैकमैहन आएंगे और वो खुद ही तुमसे बात करेंगे।
आपको बता दें कि इसके अलावा शो में एजे स्टाइल्स द्वारा जिंदर महल के ऊपर अटैक करने के बाद महल ने ब्रायन से अगले हफ्ते स्टाइल्स के खिलाफ मैच की मांग करते हुए कहा कि स्टाइल्स का मैच समीर के साथ होगा। पहले तो समीर इस फैसले से चौंक गए थे, लेकिन बाद में वो भी इसके लिए तैयार दिखे।
अगले हफ्ते होने वाले इस मैच और शेन मैकमैहन की वापसी के बाद यह देखना होगा कि स्मैकडाउन लाइव सर्वाइवर सीरीज की तैयारी किस तरह करते हैं। पीपीवी की शर्त को देखते हुए सर्वाइवर सीरीज में टीम शेन vs टीम केओ और जेन के बीच मैच देखने को मिल सकता है।