इंजरी की वजह से पिछले हफ्ते सुपरस्टार डीन एंब्रोज बाहर हो गए है। पहले ये चोट काफी गंभीर नहीं थी लेकिन बाद में रिपोर्ट में पता चला की करीब 10 महीने के लिए वो रिंग से बाहर जाएंगे। एल्बो इंजरी की वजह से अब रॉयल रंबल और रैसलमेनिया में वो मुश्किल है कि हिस्सा ले पाएंगे। उनकी सर्जरी तो हो चुकी है लेकिन इसे रिकवर करने के लिए उन्हें काफी टाइम लगेगा। अब काफी लंबे समय तक वो बाहर रहेंगे। डीन एंब्रोज की वजह से WWE ने अब रॉयल रंबल और रैसलमेनिया के प्लान में बड़ा बदलाव किया है। रैसलिंग ऑब्जर्वर लाइव के ब्रायन एल्वारेज ने इस बारे में बताया है कि डीन की वजह से क्रिएटिव टीम ने क्या बदलाव किए हैं। जब डीन एंब्रोज जैसा बड़ा सुपरस्टार एक्शन से बाहर हो जाता है तो फिर क्रिएटिव टीम को नई पिक्चर लानी पड़ती है। डीन एंब्रोज का स्टाइल और उनकी क्षमता के आधार पर ही अब WWE को नई स्टोरीलाइऩ सोचनी पड़ेगी। ब्रायन एल्वारेज ने कहा है कि,"भगवान डीन एंब्रोज की रक्षा करे।कंपनी में आगे उन्हें बहुत काम करना है। इससे पहले भी वो कई अच्छे मैच यहां दे चुके है। फर्क नहीं पड़ता है कि आप कितने तेज और धीमे रहे हों। ह्यूमन बॉडी है कभी भी कुछ भी हो सकता है। इस समय डीन सर्जरी करा कर ठीक तो है लेकिन उऩ्हें 9 महीने रिंग से बाहर होना पड़ेगा।" डीन एंब्रोज के बाहर होने से एल्वारेज ने बताया की WWE को कितना नुकसान हुआ और अब वो क्या बदलाव करेंगे। उऩका कहना है कि,"रॉयल रंबल के प्लान में बदलाव होगा। रॉयल रंबल में डीन की पोजिशन काफी महत्व रखती है। रैसलमेनिया में भी अब बदलाव होगा। डीन इतने बड़े इवेंट के लिए भी सबसे ज्यादा महत्व रखते है। उनकी उपस्थिति काफी कुछ बयां करती है। लेकिन फिलहाल वो एक्शन से बाहर है और इस बात से डीन भी काफी परेशान होंगे लेकिन कभी कभार आपको ब्रेक की जरूरत भी पड़ती हैं"। डीन एंब्रोज अब लगभग 9 महीने के लिए रिंग से बाहर हो गए है। अगले साल समरस्लैम के वक्त पर वो वापसी करेंगे।