WWE ने इस बात का ऐलान किया कि रैसलमेनिया 33 में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल का हिस्सा होंगे बिग शो। WWE यूनिवर्स के लिए यह खबर हैरान करने वाली थी, क्योंकि सभी बिग शो Vs शैक ओ नील का मैच देखना चाहते थे। Will @WWETheBigShow become a 2x Andre The Giant #BattleRoyal WINNER at #WrestleMania? #RAW @XavierWoodsPhD @TrueKofi @WWEBigE pic.twitter.com/sA6mO7KkP5 — WWE (@WWE) 14 March 2017 पिछले कुछ हफ़्तों से बिग शो और शैक ओ नील ने इस बात की ओर इशारा किया कि उन दोनों का मैच रैसलमेनिया में नहीं होगा। शैक ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि शायद उनका मैच नहीं होगा और उसमें उनकी कोई भी गलती नहीं है। WWE ने मंडे नाइट रॉ में इस बात की पुष्टि भी की गई। रैसलमेनिया के होस्ट द न्यू डे ने बिग शो को इंटरव्यू के लिए बुलाया। न्यू डे ने बिग शो से जेटसन और WWE: रैसलमेनिया रोबोट में उनके अनुभव के बारे में पूछा। उस इंटरव्यू में न्यू डे ने बिग शो से यह पूछा की पहले सुपरस्टार बन सकते है, जोकि दो बार आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल जीता हो। WWE ने उसी वक़्त उस न्यूज़ को ट्विटर पर पोस्ट किया। अबतक बिग शो के अलावा मोजो राउली और अपोलो क्रूज ने भी इस मैच के लिए अपने नाम की घोषणा कर दी है। शैक और शो ने इस मैच के लिए काफी मेहनत की है। ओ नील ने हाल में एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने जाइंट को बुलाया और कहा कि वो मैच के लिए तैयार है। पहले बिग शो ने यह बात कही थी कि शैक इस मैच को गंभीरता से नहीं ले रहे है, लेकिन उस वीडियो ने काफी हद तक बदला। रैसलमेनिया के करीब आते-2 इन दोनों की तरफ से रीएक्शन जरूर देखने को मिलेगा। बिग शो का यह आखिरी रैसलमेनिया हो सकता है, इसी वजह से वो बैटल रॉयल जीतकर इसे बड़ा बनाना चाहेंगे। उस ट्वीट ने एक बात तो साफ कर दी है कि वो शैक और शो के मैच को आगे लेकर नहीं जा रही है। जितना समय WWE ने इस मैच को दिया है, उसे देखते हुए यह बात काफी हैरान करती है कि उन्होंने इस मैच को रद्द कर दिया।