WWE ने इस बात का ऐलान किया कि रैसलमेनिया 33 में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल का हिस्सा होंगे बिग शो। WWE यूनिवर्स के लिए यह खबर हैरान करने वाली थी, क्योंकि सभी बिग शो Vs शैक ओ नील का मैच देखना चाहते थे।
पिछले कुछ हफ़्तों से बिग शो और शैक ओ नील ने इस बात की ओर इशारा किया कि उन दोनों का मैच रैसलमेनिया में नहीं होगा। शैक ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि शायद उनका मैच नहीं होगा और उसमें उनकी कोई भी गलती नहीं है। WWE ने मंडे नाइट रॉ में इस बात की पुष्टि भी की गई। रैसलमेनिया के होस्ट द न्यू डे ने बिग शो को इंटरव्यू के लिए बुलाया। न्यू डे ने बिग शो से जेटसन और WWE: रैसलमेनिया रोबोट में उनके अनुभव के बारे में पूछा। उस इंटरव्यू में न्यू डे ने बिग शो से यह पूछा की पहले सुपरस्टार बन सकते है, जोकि दो बार आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल जीता हो। WWE ने उसी वक़्त उस न्यूज़ को ट्विटर पर पोस्ट किया। अबतक बिग शो के अलावा मोजो राउली और अपोलो क्रूज ने भी इस मैच के लिए अपने नाम की घोषणा कर दी है।