रैसलमेनिया 33 के होने में अभी 2 महीने बचे हुए है। और इससे पहले बिग शो और शैक ओ नील के बीच जुबानी जंग जारी है। अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि इन दोनों के बीच मुकाबला होगा या नहीं। इधर ESPN को दिए गए एक इंटरव्यू में बिग शो ने शैक ओ नील पर एक बार फिर हमला बोल दिया है। बिग शो ने ओ नील पर आरोप लगाते हुए कहा कि, शैक को रैसलमेनिया के लिए अपना वजन बढ़ाना है, इसी वजह से वो रैसलमेनिया में हिस्सा नहीं ले पा रहे है। कई सालों से इनके बीच मैच होने की बात चल रही थी।फैंस को उम्मीद थी की इस साल रैसलमेनिया में इनका मैच जरूर होगा। लेकिन पिछले हफ्ते शैक ने अपने पॉ़डकास्ट में इस मैच के ना होने की बात कह दी। जब यह खबर सामने आई तो सभी चौंक गए थे। शैक ने इसके बाद क्लेम किया की ये मैच पूरे तरीके से नहीं हो रहा है, वो इसके लिए अभी पतला होना चाहते है। इस इंटरव्यू में बिग शो ने काफी कुछ शैक के बारे में कह दिया। उनके वजन को लेकर काफी कुछ बिग शो ने शैक पर आरोप लगाए। बिग शो का कहना था कि," शैक इस समय काफी व्यस्त है। वो हर हफ्ते अपना वजन बढ़ाने में लगे हुए है। हर हफ्ते वो ये काम कर रहे है। उनका वजन 450 पाउंड तक पहुंच गया है। वो कुछ ज्यादा ही मोटे हो गए है। लेकिन इधर मेरा वजन अभी भी सिर्फ 379 पाउंड ही है"। वैैसे बिग शो की इन सब बातों ने एक बार फिर इस मैच को हाइप करने के लिए मजबूर कर दिया है। हालांकि इन दोनों के मैच के लिए कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन WWE के प्लान हमेशा बदलते रहते है। और सबसे बड़ी बात ये है कि अगर WWE इस मैच को नहीं कराता है तो रैसलमेनिया में वो सबसे अच्छी चीज खत्म कर सकते है। क्योंकि इन दोनों का मैच कंपनी के लिए सबसे सही साबित होगा।