ऐसा लग रहा है कि रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर दो विशालकाय एथेलीट्स की भिड़ंत होगी। इस साल रैसलमेमिया के लिए दोनों बड़े एथेलीट बिग शो और शक्यूल ओ'नील मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं। 27 दिसंबर को बिग शो ने ट्विटर के माध्यम से शकील ओ'नील को रैसलमेनिया पर लड़ने की चुनौती दी। पिछले साल रैसलमेनिया 32 पर बिग शो और शक्यूल ओ'नील का आमना-सामना हुआ था। इस समय आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल पर जब दोनों की भिड़ंत हुई थी, तो उसे देखकर दर्शक पागल हो गए थे। हालांकि वहां पर जीत बैरन कॉर्बिन की हुई थी, लेकिन इन दोनों स्टार्स को कम नहीं आंका जा सकता। उसके बाद से दोनों वापस रिंग में आमने-सामने होने का इशारा दे रहे हैं। रैसलमेमिया के बाद दोनों में बाद-विवाद चला आ रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों स्टार्स थोड़े शांत हैं। लेकिन अब फिर वापस से बिग शो ने ट्विटर पर जंग शुरु कर दी है।
Holiday rest? Ha! It's almost @WrestleMania season. You ready @Shaq? #GiantInTheGym pic.twitter.com/UXwVhh3Kvz
— Big Show (@WWETheBigShow) December 26, 2016
इस ट्वीट में बिग शो की तस्वीर को देखकर हम कह सकते हैं कि वे एक बड़े मुकाबले की तैयारी में हैं। फिट रहने के लिए बिग शो ने अपना काफी वजन कम किया है और इसलिए अगर रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर उनकी भिड़ंत हुई तो हमे हैरानी नहीं होनी चाहिए। विंस मैकमैहन को बड़े रैसलर्स पसंद हैं और इस वजह से इस मैच का रैसलमेनिया 33 पर होने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है। फिलहाल ओ'नील ने बिग शो के ट्वीट का कोई जवाब नहीं दिया है। लेकिन WWE यूनिवर्स बड़ी उत्सुकता से देख रही है कि ये स्टोरीलाइन किस ओर बढ़ेगी।
