WWE सुपरस्टार बिग शो ने हाल ही में Sports Illustrated को इंटरव्यू दिया। बातचीत के दौरान द बिग शो ने रॉ में केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच चल रही दुश्मनी को लेकर अपनी राय रखी। शो ने बताया कि भले ही केन और स्ट्रोमैन अच्छे मैच दे रहे हैं, लेकिन फैंस उनके बीच की कहानी और दुश्मनी से कनेक्ट नहीं हो पाए हैं। शो ने कहा, "मेरा मानना है कि केन शानदार हैं लेकिन मुझे लगता है कि लोग केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी के लिए तैयार नहीं थे। किसी भी तरीके से देखा जाए तो मैचों में कोई भी कमी नहीं है। लेकिन लोगों को ऐसी स्टोरीलाइन पसंद नहीं आती। इस दुश्मनी को अभी तक लोगों का साथ नहीं मिल पाया है। मुझे लगता है कि सोशल मीडिया की वजह से इस मैच की और आलोचना हो सकती है।" बिग शो ने बताया कि जब स्टोरीलाइन को बहुत जल्दी से लोगों के सामने रखा जाता है, तो वो इसे पूरी तरह से इंजॉय नहीं कर पाते और आज के समय में प्रो रैसलिंग की दुनिया में इस तरह की कहानियों की आलोनचा ही की जाती है। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि उनकी और स्ट्रोमैन की दुश्मनी सही दिशा में जा रही थी और स्ट्रोमैन WWE के नए मॉन्स्टर बनने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। बिग शो फिलहाल अपनी चोट से उबर रहे हैं। केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी पिछले कुछ हफ्तों से रॉ पर जारी है। पिछले हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रॉ का मेन इवेंट मैच हुआ था, जिसमें जीतने वाला का सामना रॉयल रम्बल में ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होना था। लेकिन इस मैच का नतीजा डबल काउंट आउट से निकला और कोई भी विनर नहीं बन पाया। अगले हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर आएंगे, जिसके बाद वो एलान कर सकते हैं कि रॉयल रम्बल में उनके खिलाफ कौन मैच लड़ेगा।