WWE के सुपरस्टार बिग शो जिन्हें पिछले महीने ही अपने रिप सर्जरी से गुजरना पड़ा है ने अपने फैंस को अपनी सर्जरी के बाद के प्रोग्रेस के बार में अपडेट देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है। बिग शो ने अपने ट्रेनर के साथ जिम में ट्रेनिंग करते हुए अपनी एक वीडियो पोस्ट की है जहां उनका ट्रेनर उनकी रिकवरी में उनकी मदद कर रहे हैं।
Less than three weeks since hip surgery and back in the gym. Slow and steady but still focused. #GiantInTheGym pic.twitter.com/Q0h7Q9TmYP
— Big Show (@WWETheBigShow) October 13, 2017
प्रो रैसलिंग शीट के जेम्स मैकेना द्वारा पिछले महीने 4 सितंबर को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ बिग शो के भयानक स्टील केज मैच के बाद रिपोर्ट किया था कि बिग शो को हिप सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है। स्टील केज के अंदर स्ट्रोमैन के हाथों हार झेलने के बाद 'The Monster among Men' नें केज के सहारे शो बनाने की कोशिश की जिसकी वजह से दुर्भाग्यपूर्ण रूप से बहुत जरूरी हिप सर्जरी के लिए मजबूर कर दिया था। बिग शो ने कल सुबह ही ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की जहां उन्होंने अपने सभी फैंस को संबोधित करते हुए सर्जरी के बाद अपने रिकवरी के बारे में जानकारी दी। वीडियो में पूर्व WWE चैंपियन ने सभी WWE फैंस को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा है।
Gonna start calling me the metal hip wolverine!! Rehabbing, feeling great, working hard. Thanks for all the well wishes. #TheRoadBack @WWE pic.twitter.com/NHZ0OU3uVv — Big Show (@WWETheBigShow) October 17, 2017
बिग शो ने आगे जोड़ा कि उनका रीहैब प्रोग्राम काफी बढ़िया चल रहा है और उन्होंने यह भी कहा कि वो हमेशा से कहीं ज्यादा फास्ट होने वाले हैं और रिंग में वापस आकर मुकाबला करने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। 2 दिन पहले ही बिग शो ने ट्विटर पर खुद की एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें कि इंसेन शेप में दिखाई दे रहे थे। बिग शो अपनी सर्जरी के 3 हफ्तों में ही जिम में तो वापस आ ही चुके हैं। वर्तमान समय के लिए बिग शो लगातार अपने रिहैब प्रोसेस के थ्रू चलते रहेंगे क्योंकि वो अपना बेस्ट पाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। हालांकि उनको WWE रिंग में वापस देखने में हमें अभी काफी वक्त लग सकता है लेकिन वो कंपनी से कुछ ऑफ-टाइम लेने के हकदार हैं। लेखक-सौमिक दत्ता, अनुवादक-नीरज पाण्डेय