WWE सुपरस्टार बिग शो ने हाल ही में फ्रैनचाइज प्ले को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने WWE के कई मुद्दों पर बात-चीत की। लेकिन इस चर्चा में सबसे ज्यादा बात रोमन रेंस को मिल रहे फैंस के रिएक्शन पर हुई। रोमन रेंस को पिछले 2 सालों में कंपनी ने काफी अच्छा पुश दिया। रोमन की बुकिंग भी काफी अच्छी रही लेकिन कुछ समय से फैंस उन्हें बू कर रहे है जो सही नहीं है। पिछले कुछ महीनों से फैंस उन्हें ज्यादा सपोर्ट नहीं कर रहे हो लेकिन ज्यादातर फैंस आज भी रोमन रेंस को एक शानदार रैसलर और सुपरस्टार मानते है। रोमन रेंस को फैंस आज भी पसंद करते है। हालांकि, बिग शो ने रोमन रेंस की तारीफ करते हुए कहा कि रेंस की रिंग से स्किल्स काबिले तारीफ है उनके शानदार प्रदर्शन ने ही उन्हें बिग गाय बनाया है। रोमन रेंस मेन रोस्टर के सबसे शानदार और स्मार्ट रैसलर में से एक है। वहीं उन्होंने कहा कि रोमन के साथ रिंग में काम करने में काफी मजा आता है। बिग शो ने रेंस का बचाव करते हुए कहा कि उनको गलत तरीकों से फैंस द्वारा बू किया जा रहा है। " दर्शकों को गलत तरीकों से रोमन के बारे में बताया जा रहा है। इंटरनेट पर जिस तरह से एक्सपर्ट बैठे है वो गलत सूचना देते हैं। रोमन एक अच्छे रैसलर है और उनमें उतनी काबिलियत है कि वो सभी को गलत साबित कर देंगे। रोमन को बू करना गलत है।" रोमन रेंस अपने सबसे बड़े मैच की ओर अब कदम रखने वाले है जो रविवार को फास्टलेन में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ होना है। खैर, बिग शो के मुताबिक WWE रेंस काफी अच्छे और शानदार सुपरस्टार्स में से एक है और उनके साथ काम करने में मजा आता है। देखना होगा कि फिन बैलर, सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स के रहते विंस किस प्रकार से रोमन को फिर से अच्छा पुश देते है। हालंकि फैंस को उम्मीद होगी कि रोमन रेंस फिर से चैंपियन बनेंगे।