WWE में सुपरस्टार्स अपने लुक को बदलते रहते हैं, ऐसे मे फैंस उन्हें उनकी नई लुक के साथ पसंद करते हैं। इस बार रॉ के एपिसोड में पूर्व चैंपियन ने नए लुक के साथ एंट्री की । हालांकि इस चैंपियन का लुक समरस्लैम पीपीवी में वैसा ही था लेकिन रेड ब्रांड में बदल गया। Tensions between @RealKurtAngle & @mikethemiz lead to a #BattleRoyal NOW on #RAW...with the winner challenging for the #ICTitle NEXT WEEK! pic.twitter.com/EvWZNWADHr — WWE Universe (@WWEUniverse) August 29, 2017 जी हां, रॉ में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए बैटल रॉयल में बिग शो जैसे बड़े सुपरस्टार ने भी हिस्सा लिया। बिग शो ने जैसे ही एंट्री की उनकी लुक पूरी तरह से अलग थी। पहले हमेशा से बिग शो दाड़ी और मूछों के साथ रिंग में आते थे जबकि इस बार बैटल रॉयल के लिए क्लीन शेव बिग शो को देखा गया। हालांकि बिग शो इस मैच को जीत नहीं पाए क्योंकि काफी सारे सुपरस्टार्स ने मिलकर बिग शो को एलिमिनेट कर दिया। इस मैच को जैफ हार्डी ने जीत लिया है, अगले हफ्ते जैफ और द मिज का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। बिग शो का फिउड कुछ वक्त पहले बिग कैस के खिलाफ चल रहा था। समरस्लैम में इन दो सुपरस्टार्स का मैच भी देखने को मिला था। हालांकि बिग कैस ने बिग शो को मात दी थी। मैच के वक्त एंजो शार्क केज में बंद थे जबकि बिग शो का हाथ टूटा हुआ था। बिग शो का नया लुक फैंस को काफी पसंद आया है। अब देखना होगा कि बिग शो अपने इस लुक को कब तक रखते है। कुछ दिनों पहले हमने आपको बताया था कि बिग शो सुपरस्टार नाया जैक्स को ट्रेनिंग दे रहे है वहीं नाया जैक्स भी अब टाइटल की पिक्चर में नजर आ रही है। खैर,खबरों के मुताबिक फरवरी साल 2018 में बिग शो कंपनी को अलविदा बोल देंगे, लेकिन तब तक उम्मीद होगी कि बिग शो का जलवा कायम रहे।