वैसे तो जीत के लिए एक चोकस्लेम ही काफी है, लेकिन अगर किसी को तीन चोकस्लेम मारे जाए तो जीत पक्की होती है और ऐसा ही कुछ फास्टलेन में बिग शो और रुसेव के मैच में देखने को मिला। बिग शो ने रैसलमेनिया से पहले अपना मैच रुसेव के खिलाफ लड़ा, जिसमें उन्होंने तीन चोकस्लेम और एक नॉक आउट पंच मार कर रुसेव को चारों खाने चित कर दिया साथ ही ये बता दिया कि उनमें अभी भी रैसलिंग बाकी है। कुछ हफ्ते पहले रॉ में बिग शो का स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच हुआ था जिसमें बिग शो को हार का सामना करना पड़ा। उस हार के बाद कहा जा रहा था कि बिग शो को संन्यास ले लेना चाहिए। हालांकि फास्टलेन में बिग शो ने रुसेव के खिलाफ मैच लड़ा जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए बिग शो ने जीत दर्ज की । इससे पहले बिग शो का मैच रैसलमेनिया 33 में शैक ओनील के खिलाफ होने वाला था जिसके लिए बिग शो ने कड़ी मेहनत की और सही शेप में खुद को लेकर आए, हालांकि शैक ओनील के साथ रैसलमेनिया में होने वाला मैच अब रद्द कर दिया गया है।0 अब रुसेव के साथ इस मैच से अंदाजा लगाया जा रहा है बिग शो को ग्रैंड स्टेज पर अब मैच मिल जाएगा। क्योंकि अपनी हार को रुसेव इतनी जल्दी नहीं भूल पाएंगे। इस मैच भी यूएसए और रशिया चैंट हुआ हालांकि यूएसए के बिग शो ने रशिया के रैसलर रुसेव पर जीत दर्ज की। इस जीत से द जाइंट भी काफी खुश है।
बिग शो ने अपनी जीत पर कहा कि-" मेरी इस जीत ने सभी को जवाब दे दिया है, मैच में फैंस यूएसए चैंट कर रहे थे, पहले मुझे लगा कि एक चोकस्लेम काफी होगा लेकिन फैंस का जोश देखते हुए मैंने दूसरा, फिर तीसरा उसके बाद मैंने अपने पंच से रुसेव को ढेर किया। मैं आने वाले वक्त में भी लड़ सकता हूं। " इसमें कोई शक नहीं है कि ये फाइट बिग शो के लिए कितनी अहम है क्योंकि बिग शो के लिए इस साल आखिरी रैसलमेनिया हो सकती है, क्योंकि फरवरी 2018 में बिग शो का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है। मैच में यूएसए चैंट से बिग शो का जोश भी देखने को मिला क्योंकि इससे पहले बिग शो और रुसेव का अपने देश को लेकर मैच हो चुका है जिसमें जाइंट को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस बार रुसेव को बिग शो ने करारा जवाब दिया। खैर, इस जीत से बिग शो के हौसले बुलंद है तो रुसेव काफी गुस्से में है देखना दिलचस्प होगा कि इस फिउड के बाद क्या WWE इन दोनों का मैच ग्रैंड स्टेज पर रखती है या नहीं अगर ये मैच हुआ तो बिग शो के फैंस के लिए एक शानदार मैच होगा।