Still Real To Us में सुपरस्टार बिग शो ने शिरकत की साथ ही उन्होंने WWE में साल 2017 के अपने रोल के बारे में बात की जबकि साशा बैंक्स और नाया जैक्स की भी तारीफ की। साल 2016 में बिग शो ने काफी कम एपिरियंस की थी वहीं साल 2017 में उन्होंने काफी अच्छा काम किया। बिग शो का मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार के खिलाफ हुआ। समरस्लैम में बिग शो ने बिग कैस का सामना किया। बिग शो ने विमेंस डिवीजन की सुपरस्टार नाया जैक्स और साशा बैंक्स के बारे में बात की, उन्होंने बताया कि समरस्लैम से पहले हुए रॉ नाया जैक्स की मदद करने की कोशिश की थी। "नाया जैक्स के खिलाफ साशा बैंक्स की काबिलियत को आजमाया गया। मैंने नाया जैक्स की थोड़ी मैच के लिए मदद की थी। मैं चाहता था वो अपने रोल को इस बिजनेस के हिसाब से समझे । दोनों सुपरस्टार्स का मैच देखना काफी रोमांचक था। नाया जैक्स अच्छी सुपरस्टार है । विमेंस डिवीजन से WWE का फ्यूचर काफी अच्छा है । मैंने लॉकर रुम में कहा की सभी को अपने गेम में बदलाव करना होगा। वहीं " मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट " से भी काफी फायदा होगा। " ये काफी अच्छा है कि बिग शो जैसे बड़े सुपरस्टार नाया जैक्स की WWE में मदद कर रहे हैं। एक बात तो तय है कि आने वाले वक्त में नाया जैक्स विमेंस चैंपियन बन जाएगी। मेन रोस्टर में कदम रखने के बाद नाया जैक्स की स्किल्स बेहतर होती जा रही है। उम्मीद की जाएगी कि नाया जैक्स का इस्तेमाल अब सही तरीके से किया जाए। नाया जैक्स के तीन मैचों के आज तक याद किया जाता है। सबसे पहले NXT TakeOver 2015 बेली के खिलाफ, विमेंस गॉन्टलेट मैच,जून 2017 और नंबर वन कंटेंडर के लिए अगस्त 2017 में हुए साशा बैंक्स के खिलाफ मैच को काफी पंसद किया गया है। खैर, बिग शो अब WWE में नाया जैक्स की मदद कर रहे है , वहीं साल 2018 फरवरी में शायद बिग शो कंपनी को अलविदा कह देंगे। देखना होगा कि अब आगे आने वाले वक्त में बिग शो किस तरह के रोल में नजर आते है और WWE नाया जैक्स के लिए क्या प्लान तैयार करती है।