WWE सुपरस्टार बिग शो ने फैंस को उनकी रिकवरी की जानकारी देना जारी रखा है। हाल में सोशल मीडिया में किए गए पोस्ट में वर्ल्ड लार्जेस्ट एथलीट ने लिखा कि सर्जरी के 27 दिनों के अंदर ही उन्होंने पहली बार 1 माइल की वॉक को पूरा किया।
बिग शो के फेस और हील टर्न का मजाक बनाना काफी आसान है, लेकिन शायद ही किसी को शक हों कि बिग शो फ्यूचर में हॉल ऑफ फेम का हिस्सा न बन पाए।
बिग शो सबसे पहले रैसलिंग सीन में साल 1996 में एक जाइंट के तौर पर आए थे और वो अपने पहले ही मैच में WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। इसके बाद जल्द ही शो ने NWO को जॉइन कर लिया था।
वो उसके बाद WWF में साल 1999 में और उसके बाद से उन्होंने इस प्रमोशन में हर कुछ हासिल किया है। पिछले कुछ सालों में उनके करियर में थोड़ी गिरावट आई है और अब उनके पास रिंग में ज्यादा समय नहीं रह गया।
बिग शो WWE टीवी पर 4 सितंबर को रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों स्टीलकेज मैच हारने के बाद से ही नजर नहीं आए हैं। उस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बिग शो को केज के वॉल के ऊपर जबरदस्त पावरस्लैम दिया था। इसके बाद यह खबर सामने आई थी कि शो को अपने हिप की सर्जरी करानी होगी।
शो की सर्जरी काफी सफल रही और अब वो वापसी के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं। नीचे दी गई वीडियो में फैंस देख सकते हैं कि कैसे बिग शो ने पहली बार एक माइल वॉक किया।
बिग शो ने सर्जरी के बाद से सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए हैं और अपने हैल्थ को लेकर अपडेट दिए। उम्मीद की जा सकती है बिग शो साल 2018 में वापसी कर सकते हैं।27 days out.
Another recovery milestone.
Thanks for the support everyone!#OneDayAtATime #SayHelloFernando pic.twitter.com/uadozQ9OrL
— Big Show (@WWETheBigShow) October 26, 2017