इस हफ्ते रॉ काफी शानदार रही। रॉ के मेन इवेंट के लिए सैथ रॉलिंस और ऑथर्स ऑफ पेन vs समोआ जो, केविन ओवेंस और उनके मिस्ट्री पार्टनर के साथ मैच का एलान हुआ। सभी को दिलचस्पी थी कि कौन सा सुपरस्टार जो और ओवेंस का साथ दे सकता है। मेन इवेंट में बिग शो ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए जो और ओवेंस के साथ टीम बनाई। शो को देखकर रॉलिंस और उनके साथ एकम और रेजार भी काफी हैरान रह गए थे। आपको बता दें कि बिग शो WWE में आखिरी बार नजर नवंबर 2018 में स्मैकडाउन के एपिसोड में नजर आए थे और रॉ में आखिरी मैच उन्होंने 4 सितंबर 2017 को लड़ा था, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन्हें शिकस्त दी थी।बैकस्टेज में इसके बाद अपनी वापसी से बिग शो काफी खुश नजर आए। और अगले हफ्ते होने वाले मैच को लेकर भी उन्होंने काफी खुशी जताई। .@WWETheBigShow is EXCITED to be back on #RAW and has a message for @WWERollins, @Akam_WWE & @Rezar_WWE! 👊👊 pic.twitter.com/FdLIW8Thb6— WWE (@WWE) January 7, 2020अगले हफ्ते रॉ में एक धमाकेदार मैच होना है। जिसे लेकर फैंस और बिग शो काफी उत्साहित हैं। इस हफ्ते मेन इवेंट में जो मैच हुआ वो डिस्क्वालिफाई हो गया। बिग शो ने रॉयल रंबल से पहले वापसी कर सभी को चेतावनी दे दी है। रॉयल रंबल का हिस्सा भी वो होंगे। अगले हफ्ते की रॉ का इंतजार सभी को हैं।