आज हुई रॉ में बिग शो पर एंडरसन और गैलोज ने बुरी तरह हमला कर दिया। इसमें बिग कैस भी शामिल थे। रॉ में एक सैगमेंट के दौरान बिग कैस ने फैंस को संबोधित किया। इसके बाद बिग शो और एंजो आए। रिंग के बीच में केज भी रखी हुई थी। बिग शो जैसे ही बिग कैस को मारने गए तो पीछे से एंडरसन और गैलोज ने हमला कर दिया। बिग शो का हाथ एक पट्टे से बांधकर केज के दरवाजे से उसमें मार दिया। बिग शो बुरी तरह दर्द से कांप उठे। ऐसा लग रहा था जैसे की बिग शो का हाथ टूट गया है। बिग शो इसके बाद तुरंत मेडिकल पहुंचे और वहां पर इलाज किया। अब वो पूरी तरह समरस्लैम 2017 के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
समरस्लैम में बिग शो और बिग कैस का बड़ा मुकाबला होना है। इसमें एंजो रिंगसाइड में केज में बंद रहेंगे। इस हफ्ते रिेंग में इन लोगों का फिर सामना हुआ। तीनों ने मिलकर बिग शो पर बुरी तरह पीटा और सभी को लगा की उनका दायां हाथ टूट गया है। ये वो ही हाथ है जिससे वो केओ पंच मारते है। लेकिन बिग शो ने सभी बातों को दरकिनार कर दिया। और अपने आप को फिट घोषित कर दिया।
एंजो ने बिग शो को सलाह दी की वो इससे बाहर हो जाए। उन्हें खतरा हो सकता है । लेकिन बिग शो ने कहा की मैं समरस्लैम को छो़ड़ नहीं सकता हूं। मैं लडूंगा और जीतूंगा।