WWE स्टार्स होने का मतलब है हर समय लोगों को एंटरटेन करना, किसी भी रैसलर को रिंग में अच्छा करने के साथ-साथ अपनी गिमिक से भी लोगों का मनोरंजन करना पड़ता है।
ऐसे कई स्टार्स रहे हैं जिन्होने WWE को ये मुकाम दिया है, और इन्ही में से एक है बिग शो। बिग शो ने लगभग दो दशकों से WWE में सभी प्रकार की स्टोरी में हिस्सा लिया है।
वो कभी जाइंट बन जाते हैं तो कभी वो अथॉरिटी का हिस्सा बन जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बिग शो को WWE में ज़्यादा एक्टिव नहीं देखा गया है, और जब भी वो रिंग में आते हैं तो लोग 'प्लीज़ रिटायर' की चैंट करते हैं।
बिग शो ने शंघाई में कई प्रेस सभा में कहा की अब 44 साल के हो गए हैं और ये उनका अंतिम साल चल रहा है। उन्होने ये भी कहा की WWE ने उन्हे जो समय दिया है उसमें वो अपने परिवार के साथ होना चाहेंगे।
बिग शो ने आजकल ज़्यादा फाइट्स में हिस्सा नहीं लिया है, और इसी वजह से ये बातें हो रही थी की बिग शो जल्द रिटायर हो सकते हैं, अब देखते हैं की जाने से पहले WWE बिग शो को कितना सम्मान देती है।
Published 13 Aug 2016, 11:54 IST