हाल ही में Sports Illustrated को दिए इंटरव्यू में पूर्व WWE चैंपियन बिग शो ने इस बात का खुलासा किया कि वापसी के बाद वो रैसलिंग रिंग की जगह शायद कमेंट्री करते हुए नजर आए। बिग शो इस समय WWE के साथ हैल्थ इशू के कारण काफी कम काम कर रहे हैं। 45 साल के बिग शो ने साल 2017 में बिग कैस और मॉन्स्टर अमंंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुई फिउड में देखा गया। हालांकि जीत के मामले में बिग शो की किस्मत काफी खराब रही और वो दूसरे सुपरस्टार्स को ऊपर ही रखते हुए नजर आए। शो को आखिरी बार टीवी पर 4 सितंबर 2017 को रॉ के एपिसोड में देखा गया था, जहां उनका सामना स्टील केज के अंदर ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हुआ था। बिग शो को केज के बीच में से स्ट्रोमैन ने फेंक दिया था और उसके बाद शो को टीवी से राइट ऑफ किया गया और उन्होंने इस बीच अपनी सर्जरी भी कराई। अपने इंटरव्यू के दौरान बिग शो से पूछा गया था कि क्या वापसी करने के बाद उन्हें कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे? इसके जवाब में बिग शो ने कहा, "फ्यूचर में इस बात के होने के पूरे चांस है।" बिग शो ने कहा कि इस बारे में उन्होंने WWE कमेंटेटर्स माइकल कोल, जैरी लॉलर और जेबीएल के साथ बात की। हालांकि कुछ भी अंतिम फैसला लेने से पहले वो ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन से बात करेंगे कि उनके बारे में उन दोनों ने क्या सोच रखा है। अपनी सक्सेसफुल सर्जरी के बाद बिग शो ने रिंग में एक बार फिर वापसी के लिए जिम में ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि अभी भी ऐसा लग रहा है कि फैंस एक बार फिर उन्हें रिंग में लड़ते हुए देख पाएंगे। फिर भी बिग शो हमेशा के लिए रैसलिंग को अलविदा कहने के बाद वो कमेंट्री करते हुए भी नजर आ सकते हैं।