द बिग शो हाल ही में क्रिस जैरिको के पोडकास्ट Talk is Jericho में नजर आए। जैरिको के साथ पोडकास्ट के दौरान बिग शो ने काफी सारे मुद्दों को लेकर बात की। उन्होंने WWE में टीवी पर हुए अपने सबसे घटिया सैगमेंट के बारे में बताया। बिग शो के मुताबिक, द बेबी न्यू ईयर सैगमेंट उनका सबसे बकवास सैगमेंट था। इस बारे में उन्होंने बताते हुए कहा, ''मेरे द्वारा की गई काफी सारी ऐसी चीजें हैं, जो बहुत बकवास रही हैं। मेरे लिए सबसे घटिया और बुरा सैगमेंट वो था, जब विंस मैकमैहनने मुझे 'बेबी न्यू ईयर' बनने के लिए कहा था। वो वाकई बहुत घटिया सैगमेंट था। उन्होंने मुझे न्यू ईयर हैट के साथ-साथ डाइपर भी पहनवा दिया था। विंस मैकमैहन चाहते थे कि मैं उस कॉस्ट्यूम में डांस करूं। मेरे लिए वो सैगमेंट करना बेहद अजीब अनुभव था।"
द जाइंट के नाम से मशहूर बिग शो ने बताया कि विंस मैकमैहन द्वारा ऐसा करने के पीछे असली कारण उन्हें वजन कम करने के लिए मॉटिवेट करना था। बिग शो ने इस बारे में कहा, "मेरा वजन काफी बढ़ गया था तो विंस मैकमैहन को लगा होगा कि उन्हें वजन कम करने के लिए मॉटिवेट करना चाहिए। विंस जानते थे कि मुझे शर्मिंदा करके ही उत्साहित किया जा सकता है। विंस मैकमैहन एक बहुत ही शानदार इंसान हैं और वो काफी मजाकिया भी हैं। आपको बता दें कि द बिग शो का असली नाम पॉल डॉनल्ड वाइट है। उन्होंने WWE में डैब्यू साल 1999 में किया था। बिग शो ने अपने करियर में WWE चैंपियनशिप, ECW चैंपियनशिप, WCW चैंपियनशिप जीती हैं। तीनों ही रैसलिंग प्रमोशन में उनके नाम 7 वर्ल्ड टाइटल हैं। इसके अलावा वो WWE में यूएस चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और हार्डकोर चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। WWE में काम करने के साथ-साथ बिग शो कई शो और फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं।