हाल ही में WWE सुपरस्टार बिग शो ने WSVN-TV NETWORK को अपना इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने अलग-अलग टॉपिक पर बात की। साथ ही अपने WWE करियर से संबंधित कई बातें सामने रखी। इस दौरान जब बिग शो से पूछा गया कि आप ने बहुत सारे रैसलर के साथ काम किया है। इन सभी रैसलर्स में से सबसे मजबूत रेसलर आप किसे मानते है। बिग शो का सीधा-सीधा जवाब था कि पूरे WWE में सबसे शानदार रैसलर जॉन सीना है। हालांकि बिग शो ने साथ ही साथ लैसनर का नाम भी लिया। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान सबसे विस्फोटक एथलीट लैसनर भी है। जिनके साथ उनका अनुभव अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि लैसनर मैच में बहुत जल्दी कोई भी कदम उठा लेते है। लेकिन उनके अनुसार किसी और रैसलर की तुलना में सबसे मजबूत तो जॉन सीना ही है। वो यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि जब सीना किसी को अपने कंधों पर उठा लेता है।तो मैंने आजतक सीना के अलावा इतनी मजूबती किसी और रेसलर में नहीं देखी।क्योंकि जब कोई सीना के कंधों पर होता है तो वो फिर आप कहीं भी नहीं जा सकते। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि पिछले 6 महीने में उन्होंने 70 पाउंड अपना वजन कम कर लिया। 1995 के बाद मैं इतना पतला पहले कभी नहीं हुआ और इस टाइम उनका वजन 400 पाउंड से नीचे हो गया है। बिग शो से जब रेसलमेनिया-33 में उनके और NBA लीजेंड शकील ओ नील के मुकाबले की संभावना के बार में पूछा गया तो उन्होंने दावा किया कि निमंत्रण शकील के लिए वहां आने का है और ये देखने के लिए की उनके द्वारा वहां कितनी पिटाई होती है उनकी। वहीं उनसे जब रॉ सुपरस्टार बिग कैस के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि वो बड़ा और लंबा बच्चा है, जिस पर कोई शक नहीं है। वो अभी भी इस फील्ड में काफी कुछ सीख रहे है और अगर इस फील्ड में किसी को बड़ा बनना है तो उन्हें थोड़ा बुरा बनना पड़ेगा। वहीं इस नए पीढ़ी के बारे में उनका कहना था कि एम्ब्रोज, रोमन रेंस,और सैथ रॉलिंस आगे आने वाले लेजेंड्स होंगे। क्योंकि इन लोगों ने अब तक बहुत अच्छा काम किया है।